- बाढ़ का पानी फैलने से लोगों में दहशत का माहौल
जयनगर/मधुबनी, नेपाल जल अधिग्रहण क्षेत्रों में हुए लगातार वर्षा के कारण शनिवार को मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय स्थित कमला नदी के जल स्तर में भारी वृद्धि हुई है। जल के वृद्धि से कमला नदी से स्टे प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बाढ़ का पानी फैलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जल स्तर में वृद्धि के कारण बाराज निर्माण कार्य अवरुद्ध हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमला बाराज निर्माण ऐजेंसी के द्वारा पुल के समीप बालू का तटबंध बनाए जाने के कारण पानी का दबाव पुल के उत्तरी भाग में अधिक होने के आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का पानी फैल गया है। जबकि प्रखंड के बेलही दक्षिणी पंचायत के ईसलामपुर मुहल्ला, खैरामाठ, डोङवार पंचायत के डोङवार, ब्रह्मोतर एवं कोरहिया पंचायत के टेढ़ा गांव में बाढ़ का पानी फैलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पानी का दबाव अधिक होने के कारण बाराज निर्माण कार्य अवरुद्ध हो गया एवं निर्माण स्थल पर कार्य में उपयोग सामग्री पानी में डूब गया। नदी के बीचोंबीच कई मशीन फस गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें