"थप्पड़" की सफलता के बाद डायरेक्टर जितिन के जीथ्री नेक्स्ट सॉन्ग "नाराज़ी" लेकर आ रहे हैं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 मई 2023

"थप्पड़" की सफलता के बाद डायरेक्टर जितिन के जीथ्री नेक्स्ट सॉन्ग "नाराज़ी" लेकर आ रहे हैं

Releasing-song-narajgi
सुपरहिट सॉन्ग "थप्पड़" के बाद अपने डायरेक्शन में जितिन के जीथ्री एक और जबरदस्त गीत लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है "नाराज़ी"। यह गीत 26 मई को टाइम ऑडियो द्वारा रिलीज किया जा रहा है। जी थ्री रॉक्स प्रोडक्शन के बैनर तले बने सॉन्ग का कॉन्सेप्ट और निर्देशन जितिन के जीथ्री का है। वीडियो में राम संतोष, महक शेख, बंदना दत्ता और सुशांत जेहान ने अभिनय किया है। जितिन के जीथ्री का कहना है कि यह एक सैड रोमांटिक सॉन्ग है जो एक दूसरे से नाराज़गी के मुद्दे पर बना है। उम्मीद है कि इसे काफी पसंद किया जाएगा क्योंकि यह दिल को छू लेने वाला गीत है।  वीडियो के निर्देशक जितिन के जीथ्री ने इसका बेहतरीन डायरेक्शन दिया है। कम्पोज़र और गीतकार सुशांत जेहान हैं। इसके डीओपी सुभाष पाल और विशाल डी ने कमाल का कैमरा वर्क किया है। बता दें कि टाइम ऑडियो पर रिलीज हो रहे नाराज़ी सॉन्ग का कॉन्सेप्ट और डायरेक्शन जितिन के जीथ्री का है। गीत के म्युज़िक प्रोड्यूसर प्रशांत चौधरी (जेड माइनर) हैं जबकि बंदना दत्ता और सुशांत जेहान ने इसे गाया है। गाने के निर्माता जितिन के जीथ्री और सुशांत जेहान हैं। एडिटर सुभाष पाल, प्रोडक्शन हेड दीप्ति ठक्कर, प्रोडक्शन असिस्टेंट प्रकाश यादव, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर मिली सेठी, मेकअप सनी चौधरी, असिस्टेंट मेकअप आर्टिस्ट विशाल तिवारी हैं। अज़ीज़ एम शाह और हिना जोहरा को स्पेशल थैंक्स दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: