नई दिल्ली। एम्स ट्रामा सेंटर में मरीजों के तीमरादारों के लिए सीआरपीएफ की ओर से लगाये गए आश्रय घर में रह रहे लोगों को भीषण गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए गैर सरकारी संस्था इकदाना फाउंडेशन की ओर से आधा दर्जन कूलर लगाया गया। इस मौके पर सीआरपीएफ के कमांडेंट टशी ज्ञालिक, एम्स के मेडिकल चीफ संजीव लालवनी, सीआरपीएफ के द्वितीय कमांड अधिकारी, दलबीर सिंह, कपिल सिंह राजा (उप.कमां), मीठा लाल, विजय कुमार आदि के अलावा झुग्गी झोपड़ी एकता मंच के अध्यक्ष जवाहर सिंह, फाउंडेशन के धीरज शर्मा, अमित कुमार, गौरी शंकर, ललित बजाज, धर्मवीर माइकल, दीपक अरोडा, विकास सचदेवा, अंशुल शर्मा, कालकाजी मंदिल के पुजारी सुनील सन्नी, राजीव सराहा (अखंड भारत हिंदू राष्ट्र निर्माण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष) मोहित पांडे, रिंकू, लवली, प्रिंस आदि मौजूद थे। इस मौके पर सीआरपीएफ के कमांडेंट टशी ज्ञालिक ने गर्मी से बचाव के लिए कूलर दिये जाने के लिए फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे एनजीओ की मदद से ही असहाय और गरीब लोगों को लगता है कि वह भी समाज का हिस्सा हैं। संजीव लालवानी ने भी एनजीओ की सराहना की और यहां रह रहे पीड़ितों के परिजनों और कुछ मरीजों की समस्यों को सूना और उनका समाधान किये जाने का भरोसा दिलाया। एक पीड़ित महिला दूर्गा द्वारा आश्रय में रही महिलाओं के सामने बडी समस्या स्नान करने की है। उन्हें स्नान करने के लिए बाहर जाना पड़ता है और उसके लिए उन्हें शुल्क चुकाना पड़ता है। मेडिकल चीफ ने महिलाओं की इन समस्याओं का सामाधान किये जाने का भरोसा दिलाया। फाउंडेशन के अधिकारियों ने कहा कि हम भविष्य में भी जरूरतमंदों की मदद करते रहेंगे।
सोमवार, 15 मई 2023
एम्स ट्रामा सेंटर में इकदाना फाउंडेशन ने लगाए कूलर
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें