मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में नगर निगम क्षेत्र के सभी चिन्हित स्थानों जलापूर्ति हेतु नगर निगम पूरी तरह से मुस्तैद। नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने बताया कि नगर निगम, मधुबनी क्षेत्र अंतर्गत शहरी क्षेत्र में बढ़ती गर्मी के कारण भूगर्भीय जल स्तर के लगातार कम होने की स्थिति में शहर के अधिकांश चापाकलो में पानी आना बंद हो गया है। पानी की किल्लत तथा लू एवं हिट वेव से नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर सिंटेक्स टंकी के द्वारा जलापूर्ति की जा रही है। साथ ही साथ, नगर निगम के प्रमुख स्थानों पर को चिन्हित करते हुए वहां वाटर टैंक द्वारा जलापूर्ति की जा रही है। जल आपूर्ति हेतु जिन स्थानों पर अस्थाई रूप से सिंटेक्स लगाए गए हैं, उनमें सुभाष चौक, गांधी चौक, सूरी स्कूल चौक, शंकर चौक, बाटा चौक, थाना चौक, महिला कॉलेज प्रवेश द्वार, गंगासागर चौक, रेलवे स्टेशन चौक, कोतवाली चौक, जलधारी चौक, कोतवाली चौक दुर्गा मंदिर, राघव नगर चौक, ईद मोहम्मद चौक, सिंघिनिया चौक शामिल है। इन स्थानों पर लगाए गए सिंटेक्स में जलापूर्ति के लिए पूर्वाहन 7:00 बजे से 9:00 बजे तक एवं अपराहन 2:00 बजे से 3:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इनमें तय समय पर नित्य प्रति जल रखे जाएंगे। जिससे नागरिकों को ताजे जल की आपूर्ति होती रहे।
मंगलवार, 16 मई 2023
मधुबनी : डीएम के आदेश पर जलापूर्ति हेतु नगर निगम पूरी तरह से मुस्तैद
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें