जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर के वाटर वेज चौक के समीप शुक्रवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 55 वर्ष की एक महिला की मौत हो गई। महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी।लगभग तीन वर्षो से ब्रह्मबाबा स्थान के पास एनएच सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रह रही थी। रात में सड़क पार करते समय किसी वाहन से टकरा गई और उसकी मौत हो गई। सुबह सड़क किनारे उसका शव देखा गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।ग्रामीणों ने इसकी सूचना फोन करके स्थानीय पुलिस को दी। उसके बाद एसआई धीरेंद्र कुमार सिंह ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर जांच में जुट गई। इस बाबत जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि महिला कहीं बाहर की है। इसी वजह से अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। अज्ञात में पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा जा रहा है। वही बेलही दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव और सरपंच प्रतिनिधि शम्भु महतो ने बताया कि लगभग तीन वर्षो से ब्रह्मबाबा स्थान के पास एनएच सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर यह महिला यहाँ रह रही थी। रात में सड़क पार करते समय किसी वाहन से टकरा गई और उसकी मौत हो गई। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। उक्त महिला स्थानीय या हिंदी भाषा भी नही समझती थी। पुलिस के द्वारा अज्ञात में पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा जा रहा है।
शनिवार, 27 मई 2023
मधुबनी : अज्ञात वाहन की टक्कर से मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की मौत
Tags
# अपराध
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें