- मोदी जी को वोट देने का नतीजा है कि गुजरात में फैक्ट्रियां लग रही है और बिहार के लड़के वहां मजदूरी करने जा रहे हैं
प्रशांत किशोर का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, बोले - मोदी जी को वोट देने का नतीजा है कि गुजरात में फैक्ट्रियां लग रही है और बिहार के लड़के वहां मजदूरी करने जा रहे हैं
जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली में एक आमसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आपने हमने वोट दिया है राम मंदिर बनाने के नाम पर तो बिहार में नाली-गली, स्कूल, फैक्ट्री बने या ना बने लेकिन अयोध्या में राम मंदिर बन ही रहा है। आपने हमने वोट दिया है जाति के नाम पर तो बिहार में घर-घर में जाति की चर्चा हो ही रही है। आपने वोट दिया है नीतीश कुमार को बिजली देने के नाम पर तो बिजली का बिल 6 हजार आए या 8 हजार लेकिन बिजली घर-घर आ ही गई है, आपने वोट किया है, सिलेंडर के नाम पर तो 1200 का सिलेंडर हो या 1400 का सिलेंडर आपको मिल ही रहा है। आपने वोट किया था मोदी जी का चमकता हुआ चेहरा देखकर तो भले ही आपके बच्चों का चेहरा मुरझाया हुआ हो, लेकिन टीवी में आय दिन मोदी जी का चमकता हुआ चेहरा आपको दिख ही रहा है। आपने वोट दिया हैं गुजरात में विकास की कहानी सुनकर तो गुजरात में विकास हो ही रहा है और बिहार के लड़के रोजगार पाने के लिए जा ही रहे हैं। तो जब आपने अपने बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के लिए वोट किया ही नहीं है तो आपके बच्चों को अच्छी पढ़ाई और रोजगार कहां से मिलेगा?
पीके का बिहार की जनता से आह्वान, बोले - अगर आप अपने बच्चों के लिए खड़े होकर एक नया विकल्प बनाते हैं, तो चुनाव लड़ाने और जिताने की जिम्मेदारी मेरी है
जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जो नेता आता है वो यही कहता है कि हम आ जाएंगे तो बिहार को सुधार देंगे। आप एक प्रशांत किशोर को छोड़िए अगर 10 प्रशांत किशोर भी आ जाएं तो भी बिहार की स्थिति नहीं सुधर सकती है। जब तक बिहार की जनता नहीं सुधरेगी जब तक बिहार के लोग अपने बच्चों के लिए नहीं खड़े होंगे तब तक बिहार को कोई नहीं सुधार सकता है। बिहार में लोग कहते हैं कि सब बात ठीक है लेकिन विकल्प नहीं है। यदि आपके पास विकल्प नहीं है तो विकल्प बनाने कोई बाहर से नहीं आएगा, आप को खुद से अपना विकल्प बनाना पड़ेगा। आज आप कहते हैं कि हमारे पास साधन नहीं है, संसधान नहीं है और व्यवस्था नहीं है। हम चुनाव कैसे जीतेंगे इसलिए विकल्प नहीं बनाया। तो जन सुराज जो व्यवस्था है उसमें प्रशांत किशोर आपकी गारंटी लेता है अगर आप अपने बच्चों के लिए खड़े होंगे तो आपको चुनाव लड़ाने का जिम्मा हमारा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें