बिहारियों का अपमान नहीं करें नीतीश कुमार : डॉ विभय कुमार झा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 मई 2023

बिहारियों का अपमान नहीं करें नीतीश कुमार : डॉ विभय कुमार झा

Vibhay-kumar-jha-ljp
पटना, जिन नेताओं ने बिहार के युवाओं और मेहनतकश लोगों का कई बार अपमान किया है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन लोगों से ही गलबहियां कर रहे हैं। युवा लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विभय कुमार झा ने कहा कि महाराष्ट् के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कई बार बिहारी जनमानस का अपमान किया है। यह कैसी विडंबना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुछ भी याद नहीं है। वो केवल अपनी महत्वाकांक्षा के लिए पूरे देश का भ्रमण कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में नीतीश कुमार ने मुंबई में यह मुलाकात की है। युवा लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विभय कुमार झा ने कहा कि हमारे नेता और सांसद श्री चिराग पासवान ने इस बात की याद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिलाई है। उनका कहना है कि जिन्होंने बिहारियों का अपमान किया, गौबर का कीड़ा कहा , जो बिहारी से नफरत करते थे। उन्हीं लोगों से मिलने “ मातोश्री “ गए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी । मुख्यमंत्री जी याद कीजिए वो दृश्य जब बिहारियों को बेरहमी से पीटा जा रहा था , जब बिहारियों के सब्जी के ठेलों को पलट दिया जा रहा था और आज अपने स्वार्थ के लिए विपक्षी एकजुटता का बहाना करके उन्हीं लोगों की शरण में जा रहे है । मुख्यमंत्री जी जब आप अपने स्वार्थ के लिए बिहारियों का अपमान भूल सकते है तो बिहारी भी आने वाले चुनावों में आपको भूलने में देर नहीं करेंगे। लोजपा नेता डॉ विभय कुमार झा ने कहा कि हमारी मांग है मुख्यमंत्री अपनी महत्वाकांक्षा के इतर हर बिहार के मान-सम्मान का ध्यान रखें।

कोई टिप्पणी नहीं: