मधुबनी, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 को लेकर जारी दिशा निर्देश के आलोक में निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र 11 में सूचना प्रकाशन की तिथि 9 मई 2023 निर्धारित की गई है। नामांकन प्राप्त करने की तिथि 9 मई 2023 से 17 मई 2023 तक निर्धारित की गई है। इसके लिए पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। समीक्षा की तिथि 18 मई 2023 से 20 मई 2023 तक निर्धारित है। जबकि, अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 21 मई 2023 से 23 मई 2023 तक निर्धारित की गई है। अभ्यर्थिता के पश्चात अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक आवंटन के लिए 24 मई 2023 का दिन निर्धारित किया गया है। मतदान 9 जून 2023 को आयोजित होंगे। मतदान पूर्वाहन 7:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक किया जा सकेगा। इसके साथ ही, मतगणना की तिथि 11 जून 2023 निर्धारित की गई है। मतगणना का कार्य 8:00 से आरंभ हो जाएगा। बताते चलें कि नगर पालिका निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत संबंधित वार्ड में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निरूपित आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गए हैं। जो मतगणना के पश्चात विधिवत रूप से परिणाम घोषणा तक लागू रहेंगे। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशांत शेखर ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशनिर्देशों के आलोक में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करना सभी अभ्यर्थियों की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम, मधुबनी एवं नगर परिषद, झंझारपुर में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए जा चुके हैं।
सोमवार, 8 मई 2023
मधुबनी : नगरपालिका आम निर्वाचन को लेकर जारी दिशा निर्देश
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें