जयनगर/मधुबनी जिले के जयनगर के अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में विभिन्न विभागों के तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम बीरेंद्र कुमार ने किया। एसडीएम ने आगामी बाढ़ को देखते हुए कमला नहर प्रमंडल राष्ट्रीय, उच्च पथ, पीएचइडी एवं पंचायती राज के सभी तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक की गई, जिसे की बाढ़ के पूर्व तैयारी हो सके और किसी तरह के व्यवधान उत्पन्न ना हो सके बाढ़ आने की स्थिति में बचाव के तैयारियों की समीक्षा किया गया। एसडीएम ने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बाढ़ से पूर्व एवं सुखाड़ की स्थिति में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं रहना चाहिए और परेशानी नहीं आनी चाहिए। उक्त बैठक को संबोधित करते हुये एसडीएम ने कहा कि लोगों को सड़क व सड़क निर्माण से जुड़े अभियंताओं व तकनीकी पदाधिकारियों को कहा कि वह हरहाल में सड़क के लंबित कार्यों को पूरा करे, ताकि लोगो को आवागमन में कठिनाई नही उठानी पड़े। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए अच्छे सड़क अति आवश्यक है। उन्होंने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग इंजीनियर को स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पेयजल अति जरूरी है। उन्होंने लंबित पेयजल से जुड़े कार्यों को शीघ्र करने का निर्देश दिया, ताकि इस गर्मी में लोगों को दिक्कत नहीं हो सके। एसडीएम ने सभी विभागों को उनके विभाग की योजनाओं के प्रगति प्रशासन के सहयोग के विन्दु पर समीक्षा की गयी। इस बैठक में एनएच के जयनगर डीवीजनके सहायक अभियंता दिपक कुमार, चन्दन कुमार, जेई पीएचईडी अरूण कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
रविवार, 28 मई 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : विभिन्न विभागों के तकनीकी पदाधिकारियों के साथ एसडीओ ने किया समीक्षात्मक बैठक
मधुबनी : विभिन्न विभागों के तकनीकी पदाधिकारियों के साथ एसडीओ ने किया समीक्षात्मक बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें