मधुबनी, सीपीआई के मज़बूत स्तम्भ, लगातार पार्टी जिला कार्यकारिणी के सदस्य, कलुआही अंचल के मंत्री , बिहार राज्य किसान सभा के राज्य परिषद सदस्य, गरीबों के मसीहा, जीवनपर्यंत सीपीआई को मज़बूत करने में दिन रात एक करते हुए पार्टी अख़बार एवं पत्रिका बेचकर पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक के बीच वामपंथी प्रगतिशील विचारों को बांटने वाले हम सभी के मार्गदर्शक, पथ प्रदर्शक कॉम #रामटहल पूर्वे की हत्या कर दी गई । असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों द्वारा कॉम रामटहल पूर्वे की हत्या कर उनके चेहरे पर तेज़ाब डालकर शव को नष्ट करने की मंशा से पुरसोलियां गांव के जंगल वाली गाछी में फेंक दिया। संभवतः 5 मई के रात्रि में ही उनकी हत्या हो गई । मधुबनी जिला में सीपीआई नेता की हत्या शर्मनाक एवं पुलिस प्रशासन के क्रिया कलाप पर सवालिया निशान खड़ा किया है । सीपीआई गरीबों दलितों,जरूरतमंदों की मदद करती है और करती रहेगी । हत्यारा चाहे कोई भी हो , कहीं भी हो #सीपीआईमधुबनी में वो क्षमता है उसके गिरेबान तक पहुंचकर उसे सजा दिलाएंगे। पुलिस अधीक्षक मधुबनी से अनुरोध है की समय रहते हत्यारे को चिन्हित कर जेल के अंदर बंद करे अन्यथा सीपीआई मधुबनी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होगा। 7 मई के शाम को कॉम रामटहल पूर्वे जी की पुतोहू से प्राप्त जानकारी की 5 मई को दिन के खाना खाने के बाद वो प्रतिदिन की भांति पार्टी काम में घर से निकले और आज तक वापस नहीं आए है । कॉम राजश्री किरण एवं अन्य कई साथी उनके खोज में निकले । आज सुबह 10 बजे के आसपास उनकी हत्या कर शव फेंकने की ख़बर मिली। तत्काल कॉम राजश्री किरण के द्वारा कलुआही पुलिस को खबर करते हुए अपने नेतृत्व में शव के साथ पोस्टमार्टम करवाने पुलिस प्रशासन द्वारा सदर अस्पताल मधुबनी लाया गया । जिला मंत्री मिथिलेश झा पार्टी के पूर्व निर्धारित बैठक में आज ही पटना आए हुए थे । बैठक छोड़कर पार्टी राज्य सचिव , पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने मधुबनी पहुंचे । रामटहल पूर्वे के हत्या से सीपीआई मधुबनी को भारी क्षति हुई है। राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, जिला मंत्री मिथिलेश झा, महिला नेत्री राजश्री किरण, कृपानंद आजाद ,अरविंद प्रसाद , मनोज मिश्र , राजेश कुमार पांडेय , मोतीलाल शर्मा , सत्यनारायण राय,जुबेर अंसारी , लक्ष्मण चौधरी, महेश यादव , अमरनाथ यादव ,हृदयकांत झा , हरिणाथ यादव ,मंगल राम ,जलेश्वर ठाकुर, आनंद कुमार झा , सीपी एम के जिला मंत्री मनोज यादव , दिलीप झा सहित का , सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
सोमवार, 8 मई 2023
मधुबनी : कमयूनिष्ट कार्यकर्ता रामटहल पूर्वे की हत्या
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें