महाराष्ट्र दिवस पर आकर्षक लुक में नज़र आई अभिनेत्री एकता जैन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 मई 2023

महाराष्ट्र दिवस पर आकर्षक लुक में नज़र आई अभिनेत्री एकता जैन

Actress-ekta-jain
मुंबई : बॉलीवुड की ढेर सारी फिल्मों और कई धारावाहिकों में अपनी अदाकारी का जादू दिखा चुकी अभिनेत्री एकता जैन हर त्योहार और विशेष दिन भी बड़े उत्साह के साथ मनाती हैं। होली, दीवाली पर उनके फोटोशूट चर्चा का विषय बनते हैं और अब बड़े जोश के साथ महाराष्ट्र दिवस मनाया अभिनेत्री एकता जैन ने।महाराष्ट्र डे के लिए उनका विशेष लुक काफी आकर्षक लग रहा था। बता दें कि 1 मई को वर्ल्ड लेबर डे के साथ साथ भारत मे महाराष्ट्र दिवस और गुजरात दिवस भी मनाया जाता है। गुजरात और महाराष्ट्र दोनों राज्यों की स्थापना पहली मई को हुई थी। 1 मई 1960 को महाराष्ट्र और गुजरात की स्थापना की गई थी।  चूंकि गुजरात एकता जैन की जन्मभूमि है और महाराष्ट्र उनकी कर्मभूमि है। इसलिए वह दोनों राज्यों के खास दिन को खास तरह से मनाती हैं। अभिनेत्री एकता जैन ने बताया कि ये दोनों राज्य मेरे दिल के बहुत करीब हैं। मैं कच्छ गुजरात की रहने वाली हूँ और महाराष्ट्र मेरी कर्मभूमि है। मैं लोगों का मनोरंजन करने के लिए हमेशा कुछ नया करने का प्रयास करती रहती हूं।" इस बार महाराष्ट्र डे के लिए जो एकता जैन ने नया लुक लिया,  वह प्रॉपर पैठनी स्टाइल की साड़ी, शालू पहनावे में मराठी नथ के साथ बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। पैठनी शैली में टोपी और जूती पहनी है। सोनाली घाटे - बाने ने अपनी हथकरघा उद्योग से बनी नवीनया हेनडलूम से पैठणी शैली के वस्त्र दिए। गुजराती लुक में भी उन्होंने खास गुज़राती पहनावे पर तवज्जो दी है। बांदनी के दुपट्टे को पहना है, गुजराती ज्वेलरी पहनी है, गुजरातियों के फेवरेट रंग मैरून और केसरिया के कॉम्बिनेशन को धारण किया है। एकता जैन कहती हैं कि मुझे छोटी खुशियों से बड़ी खुशी मिलती है। मैं अपने तमाम फैन्स को महाराष्ट्र, गुजरात दिवस और मजदूर दिवस की हार्दिक बधाई देती हूं। आप सब अपने काम और पैशन पर ध्यान दें, सीखने का जज़्बा जारी रखे, मैं अब भी सीख रही हूं।  खली बली, ज़िंदगी एक शतरंज और त्राहिमाम जैसी फिल्मों और शगुन, अपुन तो वैसे ही और शाका लाका बूम बूम" जैसे टीवी शोज़ में कार्य कर चुकी ऎक्ट्रेस एकता जैन के कुछ और नए प्रोजेक्ट्स जल्द ही आने वाले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: