आशा पारेख सहित कई हस्तियां 15वें न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 मई 2023

आशा पारेख सहित कई हस्तियां 15वें न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित

Asha-parekh-honored
मुंबई : मुम्बई के यशवंतराव चव्हाण सभागार में कई प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति में 15वें न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड का आयोजन किया गया। वैदेही तमन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में फ़िल्म अभिनेत्री पद्मश्री आशा पारेख, पद्मश्री फोक डांसर गुलाबो सपेरा, वरिष्ठ अभिनेता अंजन श्रीवास्तव सहित कई अचीवर्स को सम्मान से नवाजा गया। आशा पारेख, अंजन श्रीवास्तव और रजा मुराद को लाइफटाइम अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इम्तियाज़ जलील ने कहा कि वैदेही की कोशिशें सराहनीय है। हमारे देश की सभ्यता संस्कृति ऐसी है जहां मातापिता और गुरु का बड़ा आदर किया जाता है ऐसे में तमाम ओल्ड एज होम बंद होने चाहिए ताकि किसी बुजुर्ग को तन्हाई में अपना जीवन न गुजारना पड़े। 15वें न्यूज मेकर्स अचीवर्स अवार्ड में आशा पारेख ने कहा, "न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है। मैं वैदेही के प्रयासों की सराहना करती हूँ। इम्तियाज़ जलील ने सही बात कही है कि ओल्ड एज होम की जरूरत हमारे देश मे नहीं पड़नी चाहिए। मैं माता पिता को भगवान मानती हूं। सभी ओल्ड एज होम बंद होने चाहिए। कोई अगर मां बाप को वहां भेजता है तो उस बेटे की तस्वीर अखबार में छपनी चाहिए। हम भला कैसे अपने माता पिता को वहां भेज सकते हैं।" वैदेही ने बताया कि आशा पारेख जी से जब मैंने इस अवार्ड को स्वीकार करने की गुजारिश की, उन्हें यह पता चला कि यह पुरस्कार लता मंगेशकर और आशा भोंसले को भी मिल चुका है तो वह यहां आ गईं, मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के ग्रैंडसन सोमनाथ बोस ने अवार्ड पाकर कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इस परिवार में जन्मा। इसके साथ ही मेरा दायित्व भी बढ़ जाता है। अंग्रेजो ने जाति, धर्म को लेकर हमें बांटा, हमें इससे निकलना होगा। कहीं भी ओल्ड एज होम नही होना चाहिए। यह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है। कश्मीर से आए हुए म्युज़िक बैंड "मलंग बैंड" ने स्टेज पर परफॉर्म किया। उन्हें भी अवार्ड मिला। इस कार्यक्रम में एसिड अटैक की शिकार महिलाओं को इलाज, राशन और शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता भी की गई जिसमें मनोज बंसल ने बच्चियों की मदद की। यह अवार्ड जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को दिया गया। आशा पारेख, अंजन श्रीवास्तव, नादिरा बब्बर, गौरंगा दास, आईएएस ऑफिसर मोहम्मद एजाज़ असद, पांडुरंग पोले, डॉ सागर दैफोड़े, डॉ एलसी वर्मा, सोमनाथ बोस, लेखक जितेंद्र दीक्षित, सोशल वर्कर पवन सिंधी, अशोक कुर्मी, शिक्षाविद वंदना लुल्ला, प्रिया सिंह मेघवाल,हरी मृदुल , श्रीगौरी सावंत,सुनील खंदारे, संजय सिंह (आप), एमएलए भारती लवेकर (भाजपा) और इम्तियाज़ जलील (एआईएमआईएम) को भी इस ट्रॉफी से नवाजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं: