पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में जानकारी दी कि 12 जून को राजधानी में देश के 12 विपक्षी दलों का महाजुटान होगा। इसमें 2024 चुनाव को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष का एकजुट मुकाबले के लिए रणनीति बनाने पर चर्चा होगी और इसके जरिए विपक्षी एकता के लिए ठोस पहल की जाएगी। जानकारी के मुताबिक सबकी सहमति के बाद ही इस महाबैठक की तारीख और जगह तय की गई है। हालांकि इस मुहिम में नीतीश कुमार को नवीन पटनायक के बाद सपा के अखिलेश और बसपा की मायावती की तरफ से भी कोई खास रिस्पांस नहीं मिला है। जिन सियासी दलों के नेता इसमें भाग लेंगे उनमें कांग्रेस से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, तृकां से ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल, झामुमो से हेमंत सोरेन, शिवसेना से उद्धव ठाकरे, एनसीपी से शरद पवार, राजद से तेजस्वी यादव, सीपीआई, सीपीएम, जदयू, भाकपा माले, डीएमके आदि प्रमुख हैं। ओड़िसा के सीएम व बीजेडी नेता नवीन पटनायक ने पहले ही इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। वहीं समाजवादी पार्टी के अखिलेश और बसपा की मायावती ने इसपर नकारात्मक रूख ही अख्तियार कर रखा है।
सोमवार, 29 मई 2023
बिहार : विपक्ष की 12 जून को पटना में महाबैठक
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें