देर रात मारपीट में पहलवान और पत्रकार घायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 मई 2023

देर रात मारपीट में पहलवान और पत्रकार घायल

delhi-police-attack-wrestler-jantar-mantar
नयी दिल्ली. भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर पिछले 23 अप्रैल से  प्रदर्शन कर रहे भारतीय पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प हो गई है. बुधवार 3 मई की देर रात अचानक प्रदर्शनकारी पहलवान और पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए. जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों के लिए बेड पहुंचाने को लेकर पुलिस और पहलवानों के बीच ये टकराव हुआ. जंतर-मंतर पर पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प की खबर सामने आई है. पहलवानों ने आरोप लगाया कि पुलिस के जवान ने शराब पीकर उनसे बदतमीजी की.उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि कुछ पहलवानों के सिर में चोट लगी है. पहलवानों के लिए बेड लेकर पहुंचे आप नेता सोमनाथ भारती ने कहा- पुलिस वाले ने शराब पीकर गालियां दीं.इसके बाद कहासुनी हुई. बताया जा रहा है कि दिल्ली में बारिश के चलते पहलवानों ने जंतर मंतर पर धरनास्थल पर लेटने बैठने के लिए फोल्डिंग बेड मंगवाए थे, लेकिन दिल्ली पुलिस के कुछ पुलिसकर्मियों ने बेड लाने की परमीशन नहीं दी. इसके बाद पहलवानों और दिल्ली पुलिस के कर्मियों के बीच कहासुनी के बाद झड़प हो गई. घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं, इनमें से एक में देखा जा सकता है कि बजरंग पुनिया से बहस हो रही है. बताया जा रहा है कि एक पहलवान के सिर में चोट भी लगी है. पहलवानों पर हमले का आरोप है. बताया जा रहा है कि पहलवान दुष्यंत फोगाट के सिर में चोट लगी है. दुष्यंत गीता फोगाट, बबीता फोगाट और संगीता फोगाट के भाई हैं. बबीता फोगाट बीजेपी से जुड़ी हुई हैं. बजरंग पुनिया ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हम पर बल प्रयोग किया. महिला पहलवानों को गालियाँ दीं. जबकि बृजभूषण का पुलिस ने कुछ नहीं किया. हमें देश के लोगो के सहयोग की ज़रूरत है. धरना दे रहीं संगीता फोगाट ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर डाला है.इस पूरे मामले पर डीसीपी नई दिल्ली ने कहा कि वह इस पूरे मामले को देख रहे हैं.इससे पहले बजरंग पूनिया और उनकी पत्नी का रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए तस्वीर भी वायरल हुई है.  बजरंग पूनिया ने जंतर मंतर के निकट एक महंगे होटल में सुविधाओं के इस्तेमाल पर अपना बचाव करते हुए कहा कि प्रदर्शन में शामिल महिलाओं को मूलभूत जरूरतें पूरी करने के लिए निजता की जरूरत है. बजरंग और उनकी पत्नी संगीता फोगाट की होटल के रेस्त्रां में खाना खाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.बजरंग ने कहा, 'यह भी फैलाया जा रहा है कि कोई जंतर मंतर पर नहीं रह रहा लेकिन यहां मीडिया के काफी लोग रात में भी होते हैं.हमारे साथ महिलाएं हैं और उन्हें कपड़े बदलने, नहाने के लिए निजता की जरूरत है. वे सड़क पर तो नहीं कर सकते.' उन्होंने कहा, 'उन्हें वॉशरूम भी चाहिए. जंतर मंतर पर जो वॉशरूम है, उसमें पानी नहीं आता.यही वजह है कि हमने कमरे लिए हैं.धरने पर बैठने का यह मतलब नहीं है कि हम सड़क पर नहाएंगे.' साक्षी ने कहा कि दिल्ली पुलिस गलत सूचना दे रही है कि पहलवान प्रदर्शन स्थल से चले गए हैं. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग कह रहे हैं कि हम रात में यहां नहीं रूकते.लेकिन कोई भी आकर देख सकता है.मीडिया हमेशा यहां है.' विनेश ने कहा, 'सुबह एक एनजीओ के कुछ बच्चे हमसे मिलने आए थे लेकिन पुलिस ने कहा कि हम यहां नहीं रहते और दोपहर में आकर रात में चले जाते हैं.फिर किसी ने उन्हें बताया कि पुलिस झूठ बोल रही है.'

कोई टिप्पणी नहीं: