मुम्बई : मुम्बई में स्थित सचिन तेंदुलकर जिमखाना में हुए एक भव्य समारोह में इंडिया कप नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट लीग 2023 को लॉंच किया गया। टेनिस क्रिकेट डॉट इन प्रेजेंट्स इंडिया कप नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट लीग 2023 अपनी तरह की पहली लीग है जिसमें 8 राज्यों की टीम हिस्सा लेंगी। नीलेश भिंताड़े स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस लीग में जेवीए ब्रदर्स का सहयोग है। इसके टाइटल स्पॉन्सर दुबई बुक डॉट गेम्स हैं। इस अवसर पर यहाँ हर टीम की जर्सी का अनावरण किया गया साथ ही ट्रॉफी भी अनवील की गई। 24 से 27 मई 2023 तक डॉ बाबा साहेब अंबेडकर स्टेडियम पुणे में इस लीग का आयोजन होगा। यहां मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पी वी शेट्टी (आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य) और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्लेयर जेमिमा रोड्रिग्स, मिस्टर रोड्रिग्स (भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच) मौजूद थे। इंडिया कप नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट लीग के ऑर्गनाइजर संतोष नानेकर, नीलेश भिंताड़े, सचिन बाड़, विजय अग्रवाल, श्री दिव्येश हैं। जो आठ टीमों के बीच मुकाबला होगा उनके नाम हैं बंगाल ब्रदर्स वेस्ट बंगाल, यूपी योद्धा, धमाका क्लब, महाराष्ट्र वारियर्स, एमएमसीसी संबलपुर, शिरसत स्पोर्ट्स, मुम्बई किंग्स, बालाजी गुजरात। महेंद्र सिंह धोनी और ज़हीर खान जैसे खिलाड़ी टेनिस क्रिकेट से ही आगे आए हैं। इसी को आगे ले जाने के लिए इंडिया कप का आयोजन किया जा रहा है। इसमे विजेता टीम को 7 लाख रुपए नकद, उपविजेता को 4 लाख रुपए, मैन आफ द सीरीज को रॉयल एनफील्ड का बाइक, बेस्ट गेंदबाज और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को 50-50 हजार रुपए का इनाम मिलेगा।
शुक्रवार, 5 मई 2023

जेमिमा रोड्रिग्स द्वारा इंडिया कप नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट लीग 2023 की ट्रॉफी का अनावरण
Tags
# देश
Share This
Newer Article
बिहार : 3 लाख स्क्वायर फीट का बनेगा जर्मन पंडाल, धीरेंद्र शास्त्री 13 को आएंगे पटना
Older Article
बिहार : 31 नगर पालिका क्षेत्रों के लिए 9 जून को होगा चुनाव
दिल्ली : 'चंदा बेड़नी’ के मंचन के साथ 20वें मेटा फेस्टिवल की शानदार शुरुआत
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025मुंबई : सलमान खान की बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने शुरू किए गरीबों के लिए नेत्र शिविर
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025दिल्ली : यूट्यूब चैनल के नाम पर फ़र्ज़ी पत्रकारों का अवैध वसूली सिंडिकेट , पत्रकारों की साख दांव पर
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें