मधुबनी : डीएम ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 मई 2023

मधुबनी : डीएम ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक।

Madhubani-dm-health-meeting
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की । जिनमें मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, ई टेलीमेडिसिन, गैर संचारी रोग, नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम, आयुष्मान भारत योजना और मिजेल्स रुबेला सहित अन्य मामले शामिल थे।  उन्होंने दिनांक 28 मई से 01 जून 2023 तक चलाए जाने वाले पल्स पोलियो अभियान को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए समय से वैक्सीन का उठाव, सही आइस पैक का उपयोग, उचित माइक्रोप्लानिंग, टीकाकर्मी और सुपरवाइजर का प्रशिक्षण के साथ साथ सतत अनुश्रवण पर बल दिया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिले में अनुमंडल स्तर पर पोस्टमार्टम किए जाने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, उन्होंने चिकित्सकों द्वारा दिए जाने वाले इंजरी रिपोर्ट को टाइप करवा कर भेजने के निर्देश दिए हैं। ताकि, पूर्ण स्पष्टता प्रदर्शित हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी इंजरी रिपोर्ट पर चिकित्सक का पूरा नाम, पद नाम और मोबाइल नंबर अचूक रूप से अंकित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रास रूट लेवल से डेटा का समय से प्रेषित किया जाना आवश्यक है। ताकि उन्हें ऑनलाइन अपलोड किया जा सके। ऐसे में, आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेषित किए जा रहे डेटा का समय से प्रेषण सुनिश्चित किया जाए। किसी आशा कार्यकर्ता द्वारा पंजीयों का ठीक प्रकार संधारण न कर कार्य में लापरवाही बरती जाती हो तो उनके मानदेय में कटौती की जाए। उन्होंने अस्पतालों में मेडिकल वेस्ट के समुचित निस्तारण को लेकर निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि लू के मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए समय का अनुपालन अत्यंत आवश्यक है। ऐसे में यथा संभव लू के मरीजों को प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाए। आवश्यकता होने  पर ही उन्हें जिला मुख्यालय में रेफर किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जिलास्तरीय पदाधिकारी अपने अपने संभाग से संबंधित मामलों की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा बैठक किया करें। ताकि कार्य में अपेक्षित प्रगति हासिल की जा सके। उन्होंने कहा कि हमें अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाना है।  उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से अपने संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं में और भी सुधार लाने की अपेक्षा प्रकट की। उन्होंने जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिए जाने पर भी बल दिया। उक्त बैठक में सिविल सर्जन डॉ ऋषिकांत पांडेय, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ आर के सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विश्वकर्मा, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, पंकज कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: