बिहार : पटना महाधर्मप्रांतीय पुरोहित बनने का 24 वां पुरोहिताभिषेक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 मई 2023

बिहार : पटना महाधर्मप्रांतीय पुरोहित बनने का 24 वां पुरोहिताभिषेक

Father-prem-prakash
बक्सर. बक्सर धर्मप्रांत में महज 21 दिनों के अंदर हर्ष का माहौल आ गया.कोवाथ पल्ली में जन्म लेने वाले फादर ज्ञान प्रकाश की अंतिम मन्नत 22 अप्रैल 2023 को संपन्न हुई.वे जेसुइट पुरोहित हैं.अब फादर प्रेम प्रकाश का 13 मई 1999 को पटना महाधर्मप्रांतीय पुरोहित बनने  का  24 वां पुरोहिताभिषेक दिवस आ गया.  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में है बिहार शरीफ.यहां पर सेक्रेड हार्ट चर्च है.फिलवक्त फादर प्रेम प्रकाश पल्ली पुरोहित हैं.उनका पुरोहिताभिषेक 13 मई 1999 को हुआ था.13 मई 1999 से 13 मई 2023 तक फादर प्रेम प्रकाश 24 साल पूरा कर रहे हैं.14 मई 2023 सिल्वर जुबली की शुरुआत होगी.जिसका समापन 2024 में किया जाएगा. इस अवसर पर सेक्रेड हार्ट चर्च में 14 मई को पुरोहिताभिषेक समारोह के अवसर पर 08:00 से पवित्र मिस्सा अर्पित किया जाएगा. मालूम हो कि बक्सर धर्मप्रांत के कोवाथ पल्ली की रहवासी जोन बापतिस्ट और सीता देवी के फादर प्रेम प्रकाश और फादर ज्ञान प्रकाश सुपुत्र हैं.दोनों फादर के माता-पिता का निधन हो गया है.स्वर्ग से आशीष बरसा रहे हैं कि बक्सर धर्मप्रांत के लोग तरक्की करें और शांति से जीवन व्यतीत करें.मालूम हो कि पुरोहिताई जीवन के 24 साल में पटना महाधर्मप्रांत के विकर जनरल का पद बखूबी फादर प्रेम प्रकाश संभाल चुके हैं.


कौन हैं फादर प्रेम प्रकाश

जेसुइट फादर ज्ञान प्रकाश के बड़े भाई हैं फादर प्रेम प्रकाश बापतिस्ट.उनका जन्म 0 2 मार्च 1966 को हुआ था.जब 33 वर्ष के थे तब पटना महाधर्मप्रांतीय पुरोहित के रूप में 13 मई 1999 का पुरोहिताभिषेक हुआ.अपने कार्यकाल में पटना महाधर्मप्रांत के विकर जनरल थे.अभी बिहार शरीफ के पल्ली पुरोहित हैं. 

कोई टिप्पणी नहीं: