- कोषांगों के नोडल पदाधिकारियो को अपने अपने कोषांगों के उत्तरदायित्व का गंभीरता पूर्वक निर्वहन करने का निर्देश।
मधुबनी, निर्वाची पदाधिकारी, नगर निगम, मधुबनी सह उप विकास आयुक्त, विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आगामी पंचायत उप चुनाव तथा नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आहूत हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है। बैठक के दौरान नगर निगम, मधुबनी एवं नगर परिषद, झंझारपुर के निर्वाचन कार्य हेतु विभिन्न कोषांगों के गठन के निर्देश दिए गए। साथ ही, पंचायत चुनाव हेतु गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त ने कोषांगों के नोडल पदाधिकारियो को अपने अपने कोषांगों के उत्तरदायित्व का गंभीरता पूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यो में थोड़ी सी भी लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी। उप विकास आयुक्त ने कहा कि मतदान से संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में निष्पक्ष जांच शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कार्य संपादित करने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता, नरेश झा, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, अमेत विक्रम बैनामी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशांत शेखर, जिला कोषागार पदाधिकारी, कन्हैया लाल गोस्वामी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें