अगले चुनाव में मोदी, लालू, नीतीश, कांग्रेस में से किसी पर भरोसा मत कीजिए, खुद पर भरोसा कर जनता की सरकार बनाइए
जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि यदि आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए नहीं सोचेंगे तो जिस गरीबी और बदहाली में आपका जीवन गुजरा है, उसी गरीबी और बदहाली में आने वाली पीढ़ी और आपके बच्चों का जीवन बीतेगा। इसलिए संकल्प लीजिए कि आने वाले समय में वोट जाति-धर्म पर नहीं, नाली-गाली पर नहीं, 5 किलो अनाज, मंदिर और मस्जिद पर नहीं अपने बच्चों का चेहरा देखकर देंगे। इस अभियान का नाम है जन सुराज, इसका मतलब है सुंदर राज। आपने मोदी, लालू, नीतीश, कांग्रेस सब को वोट देकर देख लिए लेकिन किसी ने आपका जीवन नहीं सुधारा है, तो अब किसी पर भरोसा मत कीजिए। अपने आप पर भरोसा कीजिए और जनता की सरकार बनाइए। यही है जन सुराज यानि जनता का सुंदर राज।
चुनाव के समय वोट के लिए 1 हजार देने वाले विधायक उम्मीदवार चुनाव जीतने के बाद जनता से ही 20 हजार वसूली करते हैं
जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप सब कुर्त्ता-पैजामा पहने लोगों को देखकर गिड़गिड़ाने लगते हैं कि भैया राशन कार्ड दिलवा दो, भैया नाली बनवा दो, भैया हमारे लड़के को रोजगार दिलवा दीजिए। आप भिखारी नहीं है आपके पास राजा बनाने का अधिकार है, लेकिन जब वोट देना होता है तो उस दिन 500 रुपए लेकर मुखिया को वोट दे देते हैं जब आप मुखिया से 500 रुपए लेकर वोट देंगे तो जीतने के बाद मुखिया इंदिरा आवास में 20 हजार रुपए लेगा ही। वोट के दिन बिहार के लोगों को मुर्गा-भात, शराब और 500 रुपए का ध्यान रहता है और फिर मुखिया के काम न करने पर उसको चोर बताते हैं। अगर आप पैसे के बदले अपना वोट बेचेंगे तो आप वोट नहीं बेच रहे हैं, आप अपने बच्चों का भविष्य बेच रहे हैं। मुखिया चुनाव में 500 रुपए देते हैं और विधायक चुनाव में 1 हजार रुपए देता है और जीतने के लिए 1 हजार के बदले 20 हजार रुपए की वसूली करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें