भारत-नेपाल मैत्री के तहत दिल्ली में होगा तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 मई 2023

भारत-नेपाल मैत्री के तहत दिल्ली में होगा तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन

Indo-nepal-taiqwando-in-delhi
नई दिल्ली। भारत-नेपाल मैत्री की साझा विरासत को बढ़ाने व तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के मद्देनजर राजधानी के छतरपुर में ऑल इंडिया ताइक्वांडो फेडरेशन के पदाधिकारियों की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आयोजन की तैयारियों पर चर्चा के साथ-साथ कार्यक्रम के ब्लूप्रिंट की जानकारी दी गई। फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ताइक्वांडो प्रशिक्षक मास्टर जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस विशेष बैठक में बताया गया कि दिसंबर कें पहले पखवाड़े में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली इस खेल प्रतिस्पर्धा में देश-विदेश के 1500 से अधिक खिलाड़ी प्रशिक्षक भाग लेने की उम्मीद है। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी व प्रशिक्षक रेखा सिंह, फेडरेशन के उपाध्यक्ष व राजनीतिक कार्यकर्ता रिजवान रजा, संस्था विशेष सलाहकार भाई चंद्रकांत जी, संस्था विशेष सलाहकार सुभांकर देवनाथ, वरिष्ठ पत्रकार व राजनीतिक विश्लेषक रितेश सिन्हा, वरिष्ठ लेखक संजयपति त्रिपाठी, युवा राजनीतिक कार्यकर्ता व साफ्टवेयर इंजीनियर आशुतोष उपस्थित रहे। बैठक में युवा ताइक्वांडो प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत परिचय भी दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: