- देर रात तक बूथों पर पुलिस बल के साथ पहुंची पोलिंग पार्टिंयां, पहले चरण में वाराणसी नगर निगम और गंगापुर नगर पंचायत के लिए आज होगा मतदान
- मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा, नगर निगम में 5 जोन, 100 वार्ड, 408 मतदान केंद्र व 1298 बूथ बनाए गए हैं
- भाजपा, सपा व कांग्रेस के बीच काटे की टक्क्रर, अगर मुस्लिम मतादाता सपा या कांग्रेस के पक्ष में एकतरफा गए तो भाजपा की राह मुश्किल होगी। जबकि मुस्लिम मत बटे तो भाजपा का राह आसान होगी
16 लाख 11 हजार 536 मतदाता
नगर निगम में 100 वार्ड बनने के बाद मतदाताओं की कुल संख्या 16,11,536 हो गयी है। ये सभी मतदाता 4 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पिछले चुनाव तक इस क्षेत्र में 15,89,527 मतदाता थे। अंतिम सूची में 22,009 मतदाता बढ़े हैं। गंगापुर नगर पंचायत में मतदाताओं की संख्या घटकर 6,728 हो गई है। इससे पहले 6,873 मतदाता थी। नगर निगम में वर्ष 2017 के चुनाव के बाद 87 गांवों का विलय किया गया और इसके बाद रामनगर नगर पालिका व सूजाबाद नगर पंचायत को भी नगर निगम में शामिल किया गया है। शहर के आसपास के 87 गावों के जातीय समीकरण भी सभी सियासी दलों के समीकरणों को मुश्किल में डाल रहे हैं।
मतदाताओं की जोनवार संख्या
दशाश्वमेध - 349481
भेलूपुर - 392564
आदमपुर - 269511
कोतवाली - 112176
वरुणा पार - 487804
कुल मतदाता 1611536
पांच जोन में बूथों की संख्या
जोन -- - वार्ड -- - बूथ
कोतवाली- 08 -- - 94
दशाश्वमेध - 22 -- - 298
भेलूपुर - 25 -- - 302
आदमपुर - 18 -- - 212
वरुणापार - 27 -- -- 392
100 वार्डों के 1325 बूथों पर आज होगी वोटिंग
सौ वार्डों से 408 मतदान केंद्रों पर बने 1325 बूथों पर वोटिंग होगी। इसके लिए पोलिंग पार्टियां बुधवार को देर शाम तक ही बूथों पर पहुंच गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि वाराणसी में निकाय चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान होगा। वाराणसी नगर निगम पर महापौर पद के लिए ईवीएम मशीन से मतदान होगा। पांच जोन के 100 वार्ड में 408 मतदान केंद्र व 1298 बूथ बनाए गए हैं। नगर पंचायत गंगापुर में मतदान केंद्र व बूथों की संख्या दस होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें