बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले में बेतिया है. 27 जून, 1998 को बेतिया धर्मप्रांत का निर्माण किया गया.इसका श्रेय पोप जॉन पॉल II को जाता है.इस नए धर्मप्रांत में पांच जिले पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण को शामिल किया गया.रायपुर धर्मप्रांत के एक पुरोहित फादर विक्टर हेनरी ठाकुर को बेतिया का पहला बिशप नियुक्त किया गया. बता दें कि पटना धर्मप्रांत को विभक्त कर मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत 1980 में बनाया गया.पटना धर्मप्रांत के प्रथम बिहारी बिशप बनने का गौरव फादर बेनेडिक्ट जौन ओस्ता को प्राप्त हुआ.21 जून 1980 को बिशप बने.वहीं मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप जौन बापतिस्ट ठाकुर बने.24 जून 1980 को बिशप बने.दोनों जेसुइट है. बता दें कि बिहार राज्य के उत्तर-पश्चिमी भाग में पांच भोजपुरी भाषी जिलों को मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत से अलग कर 18 साल के बाद 27 जून, 1998 को बेतिया धर्मप्रांत का निर्माण किया गया.रायपुर धर्मप्रांत के एक पुरोहित फादर विक्टर हेनरी ठाकुर को बेतिया का पहला बिशप नियुक्त किया गया.11 नवंबर 1998 को कार्डिनल टेलेस्फोर टोप्पो के द्वारा बिशप अभिषेक हुआ. बिशप विक्टर हेनरी ठाकुर का जन्म और पालन-पोषण बेतिया धर्मप्रांत के चखनी में हुआ था, लेकिन उन्होंने रायपुर धर्मप्रांत में एक मिशनरी बनना चुना.इस प्रकार बिशप के रूप में धर्मप्रांत में उनकी वापसी काफी स्वाभाविक थी.इस बीच बेतिया के बिशप विक्टर हेनरी ठाकुर को रायपुर के आर्चबिशप के रूप में नियुक्त किया गया.इसके चलते बेतिया धर्मप्रांत बिशप विहीन 3 जुलाई 2013 तक था. बेतिया धर्मप्रांत में जन्म लेने वाले पुरोहितों को तरजीह न देकर परम पावन पोप फ्रांसिस ने भागलपुर के फादर पीटर सेबास्टियन गोवेस को बेतिया के नए बिशप के रूप में घोषित कर दिया.जिसकी घोषणा शनिवार, 22 जुलाई, 2017 को अपराह्न 3.30 बजे की गई. 19 अक्टूबर 2017 को पीटर सेबास्टियन गोवेस को बेतिया धर्मप्रांत के बिशप के रूप में नियुक्त कर दिया गया. इस समय मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप काजीटेन फ्रांसिस ओस्ता है.बेतिया धर्मप्रांत के बिशप पीटर सेबास्टियन गोवेस है.अब तक बिशप बीजे ओस्ता, बिशप काजीटेन फ्रांसिस ओस्ता, बिशप जेबी ठाकुर और बिशप विक्टर हेनरी ठाकुर ही धरती पुत्र बिशप बन पाए हैं.दो 'ओस्ता' और उतने ही 'ठाकुर' बिशप बने.
शुक्रवार, 12 मई 2023
बिहार : बेतिया धर्मप्रांत का निर्माण का 25 साल
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें