सीहोर : संस्कृति और परंपरा को आधुनिकता से जोड़ेगा नया संसद भवन -रवि मालवीय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 मई 2023

सीहोर : संस्कृति और परंपरा को आधुनिकता से जोड़ेगा नया संसद भवन -रवि मालवीय

Ravi-malviy-sihore
सीहोर । 28 मई को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजनरी नेतृत्व में देश की आजादी के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन को देश को समर्पित करेंगे। देश का नया संसद भवन हमारे इतिहास, सांस्कृतिक विरासत, परंपरा और सभ्यता को आधुनिकता से जोड़ने वाला अनुपम उदाहरण है। जिन 7000 श्रमिकों के अथक परिश्रम से रिकॉर्ड समय में इसका निर्माण हुआ है, प्रधानमंत्री जी कल उन्हें सम्मानित करेंगे। इस नए संसद भवन के लिए हम सब देशवासी, देश की 140 करोड़ जनता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देती है बधाई देती है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने कही । 


"हमारे इतिहास की पहचान है सैंगोल"

जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने कहा कि नए संसद भवन में सैंगोल की स्थापना की जाएगी जो  न्यायपूर्ण और निष्पक्ष शासन व्यवस्था का प्रतीक है, हमारे इतिहास की पहचान है। यह हमारी लोकतांत्रिक आजादी का प्रतीक है, स्वर्णिम इतिहास का अंग है और मजबूत तथा समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के संकल्प का प्रतीक है। लेकिन हमारे धर्म, अध्यात्म और संस्कृति पर आक्रमण करना कांग्रेस नेतृत्व की आदत रही है। कांग्रेस इसके लिए कुछ भी झूठ बोल सकती है। कांग्रेस इस सैंगोल को फर्जी बता रही है। यही नहीं बल्कि कांग्रेस के नेता जयराम रमेश तो उस मठ को भी फर्जी बता रहे हैं जिसने नेहरु जी को यह सैंगोल सौंपा था। 


"धर्म, संस्कृति का अपमान कांग्रेस की आदत"

श्री मालवीय ने कहा कि देश की जनता जानती है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का नाम सम्राट विक्रमादित्य और देवी अहिल्याबाई जैसी उन विभूतियों की श्रृंखला में आता है जिन्होंने भारत की संस्कृति, धर्म और अध्यात्म को पुष्ट करने का काम किया। देश की जनता यह जानना चाहती है कि कांग्रेस को देश की परंपरा, संस्कृति और मान-सम्मान से इतनी नफरत क्यों है। जनता देख रही है कि किस प्रकार कांग्रेस राष्ट्रहित की बजाए निजी हित और स्वार्थ की राजनीति कर रही है। एक परिवारवादी पार्टी देश की संस्कृति पर जिस तरह आक्रमण कर रही है, मैं उसकी कड़ी आलोचना करता हूं। देश की संस्कृति पर इस आघात के लिए कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। इसके साथ ही देश और प्रदेश की जनता यह जानना चाहती है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी सैंगोल के बारे में क्या विचार रखते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: