नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार एवं क्राइम हिलोरे समाचार ग्रुप के प्रबंध संपादक मणि आर्य को छत्तीसगढ़ के रायपुर में वृन्दावन सभागार में सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा उत्कृष्ट वेब पत्रकारिता सम्मान से नवाजा गया। यह पुरस्कार संस्था के अध्यक्ष राजेश पराते,सचिव मनीष अवस्थी,संयोजक शुभम साहू ने प्रदान किया। उत्कृष्ट वेब पत्रकारिता सम्मान पुरस्कार मिलने पर हर्ष जाहिर करते हुए संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार मणि आर्य ने आयोजकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि देश में आज डिजिटल क्रांति आयी है इसलिए सूचना के आयाम भी बदल रहे हैं हमने प्रिंट के साथ डिजिटल पत्रकारिता में अच्छा काम किया जिसका परिणाम यह है की मुझे यह पुरस्कार सम्मान मिला है। मणि आर्य ने कहा कि मैं प्रैस की आजादी का भी पूरी तरह से पक्षधर हूँ लेकिन आजादी का मतलब यह नहीं की डिजिटल पत्रकारिता में आप तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करना, दूसरों को ब्लैकमेल करना, चरित्र हनन करना, सनसनी फैलाना नहीं है। आपने पत्रकारिता को एक स्वच्छ व्यवसाय के रूप में अपनाना है। एक पत्रकार ही है जो खोजी पत्रकारिता और रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता कर सिस्टम में भ्रष्टाचार को उजागर करता है। ऐसे में वह देश की सच्ची सेवा करता है। सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के इस युग में अनेकों युवा इस व्यवसाय में भविष्य तलाश रहे हैं। आपने आने वाली पीढ़ी के सामने आदर्श स्थापित करना है कि राष्ट्र, समाज की प्राथमिकता को ध्यान में रखकर किस प्रकार से पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ना है। मैं अपने सभी पत्रकार मित्रों और मुझसे जुड़े तमाम संगठनों का आभारी हूँ जो समय - समय पर मेरा मार्गदर्शन करते रहते हैं और मैं समाज और देश के लिए अच्छा काम कर पाता हूँ।
गुरुवार, 4 मई 2023

पत्रकार मणि आर्य को मिला उत्कृष्ट वेब पत्रकारिता सम्मान
Tags
# देश
Share This
Newer Article
बिहार : मोदी,लालू, नीतीश, कांग्रेस में से किसी पर भरोसा मत कीजिए : प्रशांत किशोर
Older Article
विशेष : शराब के कारण महिला हिंसा का बढ़ता ग्राफ
दिल्ली : 'चंदा बेड़नी’ के मंचन के साथ 20वें मेटा फेस्टिवल की शानदार शुरुआत
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025मुंबई : सलमान खान की बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने शुरू किए गरीबों के लिए नेत्र शिविर
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025दिल्ली : यूट्यूब चैनल के नाम पर फ़र्ज़ी पत्रकारों का अवैध वसूली सिंडिकेट , पत्रकारों की साख दांव पर
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें