- बढ़ती गर्मी, अगलगी की घटनाओं की रोक थाम, संभावित बाढ़ की तैयारियों का किया विस्तृत समीक्षा। बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी नगर निकायों,पंचायतों में लगातार प्यायूँ चलाते रहने का निर्देश।
- भूजलस्तर, चापाकलों की स्थिति, तटबंधों की स्थिति,नावों की मरम्मती आदि को लेकर दिए कई निर्देश।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंचल अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि निजी नाव चालकों को विगत वर्षों की बकाया राशि का भुगतान ससमय कर दे।उन्होंने कहा कि आवश्यकता का आकलन करते हुए और भी निजी नावों के लिए एकरारनामा की तैयारी कर ले। मरम्मती योग्य सरकारी नावों का अविलम्ब मरम्मती करवा लें। उन्होंने स्थाई बाढ़ आश्रय स्थल के साथ साथ बाढ़ राहतस्थल, शिविर,सामुदायिक रसोई, का शीघ्र भौतिक सत्यापन कर लेने का निर्देश दिया। उन्होने कहा की बाढ़ आश्रय स्थल में पेय जल ,शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्थाएं का भौतिक सत्यापन कर ले। उन्होंने कहा कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में तैयारियों से जुड़े सभी स्तर के लोगों,जनप्रतिनिधियों आदि के नाम और उनके मोबाइल नंबर सहित एक ठोस संचार प्लान बना बना ले,साथ हीं उसकी एक प्रति जिला आपदा प्रबंधन शाखा को भी भेज दे। पुल-पुलिया के नीचे भेंट की सफाई की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि कुल 8846 भेंट में से 5438 भेंट की सफाई हो चुकी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भेंट की सफाई 31 मई के पूर्व हर हाल में करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सिविल सर्जन, मधुबनी को निर्देश दिया कि,हीट वेव, बाढ़ राहत कार्य से जुड़ी आवश्यक दवाइयों का समय से स्टॉक कर ले। इनमे सभी जीवन रक्षक दवा,हेलोजन की गोलियां , ब्लीचिंग पाउडर आदि भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हों। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले के सभी बाढ़ संभावित क्षेत्रों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों से उनके पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों की सूची प्राप्त की जाए और जिला आपदा प्रबंधन शाखा को समर्पित की जाए,ताकि, संभावित बाढ़ की विभीषिका के दौरान उन तक पर्याप्त सहायता पंहुचाई जा सके। उन्होंने जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी अपने क्षेत्राधीन बांधो का निरीक्षण पूर्ण कर रिपोर्ट करे। यदि किसी स्थान पर उन्हें बांध की वर्तमान संरचना में कोई त्रुटि दिखाई दे तो अविलंब संबधित अभियंता से समन्वय कर उसका त्वरित समाधान कर ले। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, नरेश झा, प्रभारी जिला आपदा प्रबंधन शाखा सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, सिविल सर्जन, प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी, सहित अन्य वरीय अभियंता व पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें