मधुबनी, बढ़ती गर्मी के एवं नगरनिगम मधुबनी के कुछ वार्डो में भूगर्भीय जल स्तर को देखते हुए जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा नगर निगम को सभी चिन्हित स्थानों पर टैंकर द्वारा जल आपूर्ति किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त संदर्भ में नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में सभी प्रमख स्थानों पर प्याऊ के इंतजाम किए गए हैं। साथ ही, नगर निगम क्षेत्र के सभी प्रमुख चौक चौराहों और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पीने का पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छोटे छोटे स्थाई टैंकरों में पेय जल की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि कई वार्डों में जहां पेय जल आपूर्ति की कठिनाई महसूस हो रही है, वैसे जगहों पर नगर निगम की ओर से कुल आठ टैंकरों से सुबह शाम नियमित रूप से जल आपूर्ति की जा रही है। नगर आयुक्त ने जानकारी दी है कि नगर निगम के किसी भी वार्ड में जल आपूर्ति की समस्या होने पर मोबाइल नंबर 97710 81811 पर संपर्क कर सूचना दी जा सकती है। उक्त जगह पर जल्द से जल्द जल आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी।
रविवार, 14 मई 2023
मधुबनी : टैंकर द्वारा जल आपूर्ति किए जाने के निर्देश
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें