- भ्रष्टाचार में अफसर से लेकर विधायक तक शामिल हैं : प्रशांत किशोर
जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली में मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने केन्द्र सरकार की योजनाओं पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में प्रति लाभार्थी 5 किलो अनाज प्रति महीने मिलना होता है, लेकिन पदयात्रा करते हुए 7 जिलों और ढाई हजार से ज्यादा गांव में पदयात्रा करने के बाद मैं दावे से बोल रहा हूं कि बिहार में लाभार्थी को 5 किलो की जगह 4 किलो ही अनाज मिल रहा है। ये स्थिति इसलिए है क्योंकि जो अनाज प्रखण्ड और जिलों के स्तर पर आ रहा है उसमें जनप्रतिनिधि और अधिकारी 40 रुपये प्रति कुंटल कमीशन ले रहे हैं। इस भ्रष्टाचार में जनप्रतिनिधियों में ज्यादातर विधायक भी शामिल हैं। विधायकों का 6 से 9 रुपये प्रति कुंटल का कमीशन बंधा हुआ है। इसी के कारण 5 किलो की जगह 4 किलो अनाज लाभार्थी को मिल रहा है। मैं पदयात्रा कर गांव-गांव पैदल चल कर यही समझा रहा हूं कि अपने लिए न सही अपने बच्चों के लिए खड़े हो जायेगा उस दिन आपकी स्थिति बदल जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें