दरभंगा : भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए निकाला प्रतिरोध मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 मई 2023

दरभंगा : भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए निकाला प्रतिरोध मार्च

  • कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद यौन उत्पीड़क ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए आइसा, आरवाईए, ऐपवा ने निकाला प्रतिरोध मार्च...

Cpi-ml-protest-darbhanga
दरभंगा. कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद यौन उत्पीड़क ब्रजभूषण सिंह की गिरफ्तारी तथा उसकी संसद सदस्यता रद्द करने, न्याय माँग रही महिला रेसलर्स पर पुलिसिया दमन के खिलाफ, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा ब्रजभूषण शरण सिंह को संरक्षण प्रदान करने के खिलाफ आइसा, ऐपवा, आरवाईए ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला. प्रतिरोध मार्च  पोलो मैदान क्लब के सामने से लेकर लहेरियासराय टावर तक निकाला गया.ऐपवा नेत्री शनिचरी देवी ने कहा कि आज देश के सामने भाजपा का स्त्री विरोधी मनुवादी चेहरा खुल कर सामने आ गया है.दुनियाभर में देश का नाम रौशन करने वाली बेटियाँ न्याय के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठी हैं और ये भाजपा सरकार पुलिसिया दमन करवा कर न्याय का गला घोंट देना चाह रही है. न्याय की ये लड़ाई दिल्ली के जंतर-मंतर तक ही नहीं रुकेगी, बेटियों के न्याय के लिए हम पूरे देश को जंतर-मंतर में तब्दील कर देंगे! आरवाईए नेता अमित पासवान ने कहा कि एफआईआर के बाद भी कुश्ती संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी नहीं होना न्यायव्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है? भाजपा खुलेआम नियम-कानून की धज्जियाँ उड़ा रही है. वहीं आइसा नेता मयंक कुमार ने कहा कि बृज भूषण शरण  सिंह की संसद सदस्यता अविलंब रद्द की जाए.प्रतिरोध मार्च में भाकपा माले के वरिष्ठ नेता आर.के.सहनी, पार्टी जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, विनोद सिंह, अभिषेक कुमार, शिवन यादव, मो.जमालुद्दीन आदि ने भी शिरकत की. मार्च में ऐपवा नेत्री रानी सिंह, साधना शर्मा, अनिता देवी, शोभा देवी, सबा रौशनी, आरवाईए नेता संदीप चौधरी, विशाल माँझी,ओणम सिंह, आइसा जिलाध्यक्ष प्रिंस कर्ण, संदीप कुमार, किशुन, मोहम्मद रहमानी, सुभाष पासवान, दीपक कुमार, जसम जिला सचिव समीर सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए. 

कोई टिप्पणी नहीं: