वाराणसी : स्वीटी मंजू, नितिका और वरुण बने पहले स्वर्ण पदक विजेता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 मई 2023

वाराणसी : स्वीटी मंजू, नितिका और वरुण बने पहले स्वर्ण पदक विजेता

  • खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में दुसरे दिन भी महिला पहलवानों ने बिखेरी चमक
  • ग्रीको रोमन और फ्रीस्टाइल मुकाबले में पुरुष पहलवानों का दिखा दमखम

Khelo-india-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) आईआईटी बीएचयू के रमेश श्रीनिवासन स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के इनडोर हाल में रविवार को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत कुश्ती के मुकाबलों में कई उलटफेर देखने को मिले। महिलाओं के 53 किलोग्राम भार वर्ग में गुरु नानक देव विवि की पहलवान स्वीटी ने खिताबी मुकाबले में चौंकाया। उन्होंने फाइनल में अपने से मजबूत मानी जा रही एसयू की स्वाति संजय शिंदे को अंकों के आधार पर परास्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। स्वाति को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। जबकि इस भार वर्ग में कांस्य पदक एसजीएसयू की हिना एस खलीफा को हासिल हुआ। उधर महिलाओं के 59 किलोग्राम भार वर्ग का स्वर्ण दिल्ली विवि की मंजू के नाम रहा। खिताबी मुकाबले में उन्होंने महर्षि दयानंद विवि की अंकिता को परास्त कर यह कामयाबी हासिल की। बीटीयू की प्रियंका को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। वहीं महिलाओं के 72 किलोग्राम भार वर्ग में गुरुनानक देव विवि की मंजू ने स्वर्ण बीपीएसएमयू की निकिता ने रजत और महर्षि दयानंद विवि की नवीता ने कांस्य पदक पर अपना नाम लिखाया। इसी क्रम में महिलाओं के 62 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्ली विवि की निकिता ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने खिताबी मुकाबले में जीटीयू की सिमरन को परास्त किया। सिमरन को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। जीकेयू की काजल ने अंकों के आधार पर अपने प्रतिद्वंद्वी को परास्त कर इस भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं पुरुषों के ग्रीको रोमन ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में आरटीएमएनयू के तरुण वत्स से स्वर्ण पदक जीता। जीकेयू के रवि को रजत और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि के रामप्रवेश यादव को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। वहीं 72 किलोग्राम भार वर्ग में जीकेयू के सचिन को स्वर्णिम कामयाबी हाथ लगी। उन्होंने फाइनल राउंड में वाईबीएनयू के दीपक को पटखनी दी। महर्षि दयानंद विवि के मोहित दहिया को इस भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल हुआ। वहीं ग्रीको रोमन के 97 किलोग्राम भार वर्ग में आरसीयू के शिवाया महादेवा पुजारी ने गोल्ड मेडल जीता। फाइनल में उन्होंने गुरुनानक देव विवि के सोनू को परास्त किया। सोनू को रजत पदक प्राप्त हुआ। आरटीएमएनयू के पुष्कर सेहरावत को कांस्य पदक हासिल हुआ। उधर, फ्रीस्टाइल के 65 किलोग्राम भार वर्ग में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के आयुष कुमार ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया, जीएनडीयू के नवीन को सिल्वर और जीजीयू के दीपक कुमार को ब्रॉन्ज मेडल मिला। वहीं फ्रीस्टाइल 74 किलोग्राम भार वर्ग में जीटीयू के दीपक ने स्वर्ण पदक, केयूके के दीपक ने रजत और आसीयू के मंजूनाथ ने कांस्य पदक अपने नाम किया। जबकि फ्रीस्टाइल के 92 किलोग्राम भार वर्ग में केयूके के आशीष को स्वर्ण, आईजीयू के अंकित को रजत और एमडीयू के अजय को कांस्य पदक मिला। खेलो इंडिया के कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार सिंह ने विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया।


आज होगा दस भार वर्गों के पहलवानों का वजन

कुश्ती प्रतियोगिता के तीसरे और अंतिम दिन सोमवार की सुबह आठ से नौ बजे तक दस अलग.अलग भार वर्गों में पहलवानों का वजन लिया जाएगा। इस दौरान उनका चिकित्सकीय परीक्षण भी होगा। आयोजन के नोडल अधिकारी एवं क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह के अनुसार फ्री स्टाइल में 72, 86 और 125 किलोग्राम भार वर्ग के पहलवानों का वजन लिया जाएगा जबकि ग्रीको रोमन में 55, 87 और 130 किलोग्राम भार वर्ग में पहलवानों को इस प्रक्रिया से गुजरना होगा। वहीं महिला वर्ग में 55, 65, 68 और 76 किलोग्राम भार वर्ग में वजन लिया जाएगा। आरएसओ ने बताया कि उपरोक्त भार वर्गों का क्वालिफिकेशन राउंड के मुकाबले सुबह साढ़े नौ से दोपहर डेढ़ बजे तक खेले जाएंगे। जबकि फाइनल राउंड के मैच अपराह्न तीन से शाम छह बजे तक चलेंगे। इसके उपरांत विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: