मधुबनी : नगर पंचायत कार्यालय सभागार में साधारण बोर्ड की बैठक, कई बिंदुओं पर चर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 मई 2023

मधुबनी : नगर पंचायत कार्यालय सभागार में साधारण बोर्ड की बैठक, कई बिंदुओं पर चर्चा

Jaynagar-nagar-panchayat-meeting
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में साधारण बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद कैलाश पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पूर्व की बैठक में लिए गए योजनाओं पर स्पष्टी प्रदान करते हुए 27 योजनाओं को पारित किया गया, जिसमें पानी टैंकर का निर्माण कराने, पुराना ट्रैक्टर व अन्य कबाड़ी समान बिक्री कर नया ट्रैक्टर की खरीदारी करने, वार्ड नंबर 6 विजय झा के घर से उमेश कसेरा घर तक पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला निर्माण, नुक्कड़ नाटक एवं  पेन्टिंग कार्य की घटनोत्तर की स्वीकृति, वार्ड नंबर 12 राजेश पासवान के घर से रामविलास पासवान के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण, पार्षदों को लैपटैप, भीषण गर्मी को देखते हुये पिआउ की व्यवस्था  एवं भुगतान, मीट मांस बाजार में ईट सोलिंग कार्य कराने, साफ-सफाई संबंधित गाड़ी पार्किंग में सोलिंग कार्य एवं वासिंग पीट निर्माण कराने, वार्ड नंबर 8 में कृष्ण कुमार झुनझुनवाला के घर से सुरज गुप्ता के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कराने, महादेव मंदिर के बगल में निर्माणधीन मार्केट कम्पलेक्स को संवेदक द्वारा कार्य ससमय पूरा नहीं करने पर सुरक्षित जमा की राशि जप्त करते हुए ब्लैकलिस्ट कराने व अवशेष कार्य विभागीय स्तर पर कराने, भेलवा चौक से शहीद चौक तक सड़क के पूर्वी एवं पश्चिमी भाग दोनों तरफ फेबर ब्लॉक ईंट से सोलिंग कार्य समेत अन्य योजना पारित किया गया। इस बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. इंद्र कुमार मंडल, उप मुख्य पार्षद माला देवी, वार्ड पार्षद मोहन कुमार राय, मीना देवी, सूर्य नारायण ठाकुर, शिवजी पासवान, विनोद कुमार शर्मा, मंजुला देवी, राम अशीष साह,  हनुमान मोर, रीना गुप्ता, जरीना खातुन, मंगली देवी, राम बाबू पासवान, राधा देवी, नरेश राम एवं प्रधान लिपिक मोहन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: