सीएम बिहार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते अरुण मणिलाल गांधी जी का निधन को दुखद बताया. स्व० अरुण मणिलाल गांधी जी महात्मा गांधी जी के द्वितीय पुत्र स्व० मणिलाल गांधी जी के बेटे थे. उनके निधन से सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.पटना. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते अरुण मणिलाल गांधी का निधन हो गया है. वो बापू के दूसरे बेटे मणिलाल गांधी के पुत्र थे. अरुण मणिलाल गांधी का 89 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है. उन्होंने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में अंतिम सांस ली. उनके बेटे तुषार गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अरुण गांधी काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनके बेटे तुषार गांधी ने जानकारी दी है कि आज ही अरुण गांधी का अंतिम संस्कार कोल्हापुर में किया जाएगा. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उनके निधन पर दुख जताया है और कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते अरुण मणिलाल गांधी जी का निधन दुःखद. स्व० अरुण मणिलाल गांधी जी महात्मा गांधी जी के द्वितीय पुत्र स्व० मणिलाल गांधी जी के बेटे थे. उनके निधन से सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. इस बीच बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अखिलेश प्रसाद सिंह ने महात्मा गाँधी जी के पोते एवं तुषार अरुण गाँधी के पिता मणिलाल गाँधी जी के निधन पर दुरूख प्रकट करते हुए कहा कि यह एक बड़ी क्षति है. वे गांधी जी के विरासत थे.ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं अपनें श्री चरणों में जगह दे. बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता श्री अजीत शर्मा, पूर्व बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता निर्मल वर्मा, सोशल मीडिया के चेयरमैन सौरभ सिन्हा ने भी तुषार गाँधी जी के पिता मणिलाल गाँधी जी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा है कि हमारी संवेदनायें उनके एवं उनके परिवार के साथ है.
बुधवार, 3 मई 2023
बिहार : मणिलाल गांधी के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने शोक व्यक्त किया
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें