आनंदपुरी, 1 मई, वागधारा गठित कृषी एवं आदिवासी स्वराज संगठन, ग्राम स्वराज समुह, बालस्वराज समुह ने आनंदपुरी ब्लाँक के 34 पंचायतो में बढ़ी उत्साह से विश्व श्रमिक दिन मनाया गया. ईस विश्व श्रमिक दिन के उपलक्ष्य में ग्राम ओबला के ग्रामदान भवन में ओबला ग्राम के सरपंच। ओबला ग्राम के सरपंच विरसींग कटारा, वार्डपंच कांतीलाल मालाबाई, भूतपूर्व वार्डपंच भुरजी भाई, क्राँग्रेस ब्लाँक अध्यक्ष रविद्र नाथ पारगी और कृषी आदिवाशी स्वराज संगठन, ग्राम स्वराज संगठन, एवं ग्रामजन के सानिध्य उपस्थिती मे श्रमिक दिवश मनाया गया। कार्यक्रम में वागधारा के क्षेत्रीय सहजकर्ता विकास मेश्राम ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस का इतिहास के महत्व को विशद किया और कहाँ इस दिन को मनाने की शुरुआत अमेरिका में 135 साल पहले हुई थी। जब अमेरिका के हजारों मजदूरों ने अपने काम की स्थितियां बेहतर करने के लिए हड़ताल की शुरू की थी। दरअसल यहां मजदूरों से दिन के 15 घंटे काम लिए जाता था। तो उनकी मांग थी कि इस 15 घंटे को घटाकर 8 घंटे किए जाएं। इस मांग को लेकर 1 मई 1886 के दिन कई मजदूर अमेरिका की सड़कों पर उतरे थे। स्थिति खराब होते देख पुलिस ने कुछ मजदूरों पर गोलियां चला दी, जिसमें 100 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए थे, कई मजदूरों की तो जान भी चली गई थी। इसे देखते हुए 1889 में अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन की दूसरी बैठक के दौरान 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा गया। साथ ही श्रमिकों का इस दिन अवकाश रखने और 8 घंटे से ज्यादा काम न करवाने के फैसले पर भी मुहर लगी थी। और आगे विश्व श्रमिक दिन के उद्देश के बारे मे बताया की मजदूर दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य मजदूरों के संघर्ष को बताना और उनके द्वारा किए गए बलिदानों को याद करना है। इस दिन मजदूरों और श्रमिकों को उनके काम के लिए सराहना और उपलब्धियां दी जाती हैं। साथ ही उन्हें अपने अधिकारों को रक्षा करने और अपने प्रति होने वाले शोषण के खिलाफ आवाज आवाज को प्रेरित किया जाता है। ओबला के सरपंच विरसींग कटारा जी ने देश के विकास में श्रमिको के योगदान पर और राजस्थान सरकार द्वारा श्रमिक मजदूर के कल्याणकरी योजनाओं के बारे एवं आगामी दिनो में गाव मे आयोजीत होनेवाले मंहगाई राहत शिबिर के बारे में बताया गया और ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित होने की अपील की गईआनंदपुरी ब्लाँक के क्राँग्रेस अध्यक्ष श्री रविद्रनाथ पारगी ने नशामुक्त श्रमिक की आवश्यकता के बारे बताया कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू सहजकर्ता नाथुलाल पारगी, प्रकाश बरजोड, मंजुला पारगी, कांता डामोर, ललिता मकवाना, सुरेश पटेल, रामलाल पारगी, वार्डपंच मालाभाई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
सोमवार, 1 मई 2023
"मजदूरों दिन मनाने उठे हाथ " मनाया गया विश्व मजदूर दिन
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें