मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों और प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से जल जीवन हरियाली योजना एवं सात निश्चय योजना की ऑनलाइन मोड में समीक्षा की गई। उक्त अवसर पर अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में नल जल योजना को पूर्ण रूप से लागू करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में कुछ वार्ड आंशिक रूप से अपूर्ण हैं और कुछ वार्डों में अभी तक कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका है। ऐसे में इन सभी वार्डों में कार्य को पूर्ण कराया जाएगा। साथ ही नल जल योजना में वित्तीय अनियमितता करने वालों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने इसके लिए राशि की वसूली व प्राथमिकी सहित विभागीय कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। अपनी समीक्षा में जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक प्रखंडों में कुओं का जीर्णोद्वार, आहर, पईन, अमृत सरोवर व नल जल योजना के साथ साथ साथ निश्चय योजना के विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा भी की गई। बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अब गर्मी के दिनों में भूगर्भीय जल का स्तर लगातार नीचे जा रहा है। इसे देखते हुए सोखता निर्माण और रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के निर्माण पर जागरूक होना होगा। जिससे भूमि में पर्याप्त जल समा सके और भूगर्भीय जल का स्तर सामान्य बना रह सके। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त विशाल राज, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर के सिंह, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, मधुबनी, सुबोध कुमार सहित अन्य अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष से और सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ऑनलाइन मोड में शामिल हुए।
सोमवार, 15 मई 2023
मधुबनी ; सात निश्चय योजना की ऑनलाइन मोड में समीक्षा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें