मुंबई : टाटा हाउस से भारत का सबसे बड़ा ज्वैलरी रिटेल ब्रांड तनिष्क ने मुंबई में अपना नया स्टोर खोलकर अपने रिटेल फुटप्रिंट का विस्तार जारी रखा है। नए लॉन्च किए गए स्टोर का उद्घाटन ट्रेंट के चेयरमैन और टाइटन के वाइस चेयरमैन श्री नोएल टाटा ने किया। मिटेड के उपाध्यक्ष, श्री अजॉय चावला, सीईओ ज्वैलरी डिवीजन, टाइटन कंपनी लिमिटेड और श्री नीरज भाकरे, क्षेत्रीय व्यापार प्रमुख, पश्चिम, टाइटन कंपनी लिमिटेड ने कहा " मुंबई में अपना नया स्टोर लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। तनिष्क में हम अपने सभी प्रयासों में ग्राहकों को सबसे आगे रखते हैं। देश में सबसे पसंदीदा ज्वैलरी ब्रांड होने के नाते, हमारा लक्ष्य हमेशा ग्राहकों के लिए सुलभ होना रहा है और प्रत्येक नए स्टोर लॉन्च के साथ, हम मानते हैं कि हम उस वादे के करीब एक इंच आगे बढ़ गए हैं। इस स्टोर में सोने, हीरे, सॉलिटेयर और ब्राइडल ज्वैलरी में विविध आवश्यकताओं के अनुरूप सुंदर आभूषण डिजाइन हैं। महाराष्ट्र और इसके लोग हमेशा तनिष्क की समृद्ध विरासत का हिस्सा रहे हैं, वर्षों से ब्रांड को जो गर्मजोशी और प्यार मिला है, उसने हमें इस खुदरा मील के पत्थर को हासिल करने में सक्षम बनाया है।
गुरुवार, 25 मई 2023
तनिष्क ने मुंबई के पवई में अपना नया स्टोर लॉन्च किया
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें