बिहार : नई शिक्षक नियमावली पर जारी विरोध के मद्देनजर वाम नेताओं ने जीतनराम मांझी से मुलाकात की. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 मई 2023

बिहार : नई शिक्षक नियमावली पर जारी विरोध के मद्देनजर वाम नेताओं ने जीतनराम मांझी से मुलाकात की.

left-leader-meet-jutan-manjhi
पटना 8 मई, नई शिक्षक नियमावली - 23 को लेकर नियोजित शिक्षकों और शिक्षक अभ्यर्थियों के जारी विरोध के मद्देनज़र आज दूसरे दिन भाकपा-माले, सीपीआई और सीपीएम नेताओं ने हम (से.) के राष्ट्रीय नेता व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी से मुलाकात की. इसके पहले वाम दलों के नेता राजद, जदयू व कांग्रेस के नेताओं से भी मिल चुके हैं. वाम नेताओं की आज की टीम में भाकपा - माले के राज्य सचिव कुणाल, वरिष्ठ नेता केडी यादव, सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, जानकी पासवान, रामलला सिंह तथा सीपीएम के राज्य सचिव ललन चौधरी व सचिव मंडल के सदस्य अरुण मिश्रा शामिल थे. वाम नेताओं ने कहा कि महागठबंधन के विभिन्न दलों से मुलाकात का कार्य पूरा हो चुका है. आगे हम बिहार के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से मुलाकता की जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं: