बिहार : राजद सांसद और विधायक के ठिकानों पर सीबीआई की रेड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 मई 2023

बिहार : राजद सांसद और विधायक के ठिकानों पर सीबीआई की रेड

cbi-raid-in-rjd-mla-mp
नयी दिल्ली/आरा : सीबीआई ने आज भोजपुर के अगियांव में लालू परिवार की करीबी और संदेश से राजद विधायक किरण देवी के ठिकानों पर छापेमारी की। इसके अलावा सीबीआई की एक अन्य टीम ने दिल्ली-एनसीआर में आरजेडी सांसद प्रेमचंद गुप्ता के कई ठिकानों पर छापा मारा है। दोनों जगहों पर रेड अभी दोपहर बाद भी चल रही है। खास बात यह कि किरण देवी के अलावा सांसद प्रेमचंद गुप्ता भी लालू फैमिली के बेहद करीबी हैं। जानकारी के अनुसार सीबीआई ने बालू ठेका में गड़बड़ी और लैंड फॉर जॉब मामले में यह छापेमारी की है। बिहार में अगियांव के साथ ही पटना में भी विधायक के ठिकानों पर रेड चल रही है। राजद विधायक किरण देवी लालू के खासमखास पूर्व विधायक अरुण यादव की पत्नी हैं। अरुण यादव बालू के बड़े कारोबारी भी हैं और उन्हीं की जगह उनकी पत्नी किरण देवी को पार्टी ने पिछले चुनाव में संदेश विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया था। किरण देवी पहली बार विधायक बनी हैं और उनके पति अरुण यादव की इलाके में शख्सियत बाहुबली नेता की रही है। आज मंगलवार की सुबह से सीबीआई की अलग—अलग टीमें विधायक के विभिन्न ठिकानों पर बिहार में कार्रवाई कर रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: