मोतिहारी : बिहार में क्रिमिनलों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसकी बानगी आज मोतिहारी में बीच सड़क पर खुलेआम देखने को मिली। यहां सूमो सवार अपराधियों ने स्कॉर्पियो में अपने ड्राइवर के साथ जा रहे एक ठेकेदार की गाड़ी का न सिर्फ पीछा किया, बल्कि उसे ओवरटेक कर बीच सड़क गोलियों से छलनी कर दिया। मृतक की पहचान बिजली विभाग के ठेकेदार ओमप्रकाश सिंह के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार ठेकेदार ओमप्रकाश सिंह स्कॉर्पियो वाहन से आज शनिवार की सुबह शिवहर से मोतिहारी आ रहे थे। तभी सुबह करीब साढ़े सात बजे के करीब फेनहारा थाना क्षेत्र के इजोरबारा के निकट एक दूसरे चारपहिया वाहन पर सवार अपराधियों ने उनकी स्कॉर्पियो को ओवरटेक किया और उनके वाहन पर गोलियां बरसा दी। बदमाशों ने लगभग 18 गोलियां ठेकेदार का मारी और आराम से भाग निकले। ओम प्रकाश सिंह शिवहर जिले के लक्ष्मीनिया गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने मौके से कई खोखे बरामद किए हैं।
शनिवार, 6 मई 2023

बिहार : मोतिहारी में ठेकेदार को मारी 18 गोलियां
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें