पटना : नए संसद भवन के उद्धाटन समारोह में बढ़—चढ़कर मोदी सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर शामिल होने वाले अपने सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश पर उनकी पार्टी JDU बेहद गुस्से में है। हरिवंश पर जदयू ने उनके खिलाफ कार्रवाई का ऐलान कर दिया है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज सोमवार को कहा कि कल तक हरिवंश कहां थे और आज कहां पहुंच गए। पत्रकारिता जगत के नामचीन हरिवंश को जदयू ने उच्च सदन में भेजा क्योंकि वहां लोकतंत्र कलंकित हो रहा था। लेकिन नए संसद भवन के उद्धाटन समारोह में आपने जो किया उसने आपको कहां पहुंचा दिया। आपने अपने पद के लिए बौद्धिकता की जमीन बेच दी। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पार्टी हरिवंश पर कार्रवाई करने का मन बना चुकी है। पार्टी नेतृत्व क्या कार्रवाई करेगी, इसपर पार्टी की बैठक में तय किया जाएगा। लेकिन इतना जरूर है कि राजनीति में हरिवंश ने जो गुनाह किया है वह आने वाली पीढ़ियों को टीस देेती रहेगी। इसपर चिंता और चिंतन दोनों होगा। हरिवंश जेडीयू कोटे से राज्यसभा के सदस्य हैं और मोदी दौर में दूसरी बार राज्यसभा के उपसभापति बने हैं। नीतीश कुमार ने जिस दिन बीजेपी का साथ छोड़ा, उसी दिन से अटकलें लगती रहीं कि अब हरिवंश भी उपसभापति पद से इस्तीफा दे देंगे। पर, ऐसा नहीं हुआ जिसे लेकर प्रशंत किशोर ने कई बार नीतीश कुमार पर सवाल भी खड़े किये थे।
मंगलवार, 30 मई 2023

बिहार : हरिवंश पर जदयू बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें