- माले-खेग्रामस की टीम का पीड़ित परिजनों के गांवों का दौरा
पटना 7 जून, भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य व खेग्रामस महासचिव धीरेन्द्र झा ने बालासोर भीषण रेल दुर्घटना के लिए मोदी सरकार को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा कि रेलवे को बेचने में लगी यह सरकार सुरक्षा और यात्री सुविधाओं के प्रति आपराधिक लापरवाही बरत रही है. घटना में मारे गए और अपाहिज हुए लोगों के परिवारों को रेल 10-10 लाख मुआवजा दे तथा प्रत्येक पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति के लिए सरकारी नौकरी की भी व्यवस्था करे. आगे कहा कि बिहार, बंगाल, उड़ीसा आदि राज्यों के माइग्रेंट वर्कर्स बड़ी संख्या में मारे गए हैं. बिहार के मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर जिलों के एक दर्जन के आसपास लोगों की दुखद मौतें हुई हैं. भाकपा-माले और खेग्रामस की टीम उन गांवों का दौरा कर रिपोर्ट इकट्ठा कर रही है. खेग्रामस ने राज्य सरकार से भी मांग की है कि तत्काल पीड़ित परिवारों को 5 लाख रुपए की मानवीय सहायता प्रदान की जाए. मारे गए लोगों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च रेल वहन करे. खेग्रामस एकबार फिर माइग्रेंट मजदूरों के लिए मुकम्मल कानून बनाने की मांग केंद्र सरकार से करती है. इस भीषण रेल दुर्घटना में दरभंगा जिला के मनियारी गांव केे दो लोगों की मौत हुई है. भाकपा-माले के दरभंगा जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, खेग्रामस नेता हरि पासवान और विनोद सिंह की टीम ने गांव में जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें