मधुबनी : प्रखंड स्तर पर चल रहे विभिन्न योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितता हुआ उजागर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 जून 2023

मधुबनी : प्रखंड स्तर पर चल रहे विभिन्न योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितता हुआ उजागर

Corruption-found-in-madhubani
जयनगर/मधुबनी, जिले के लदनियां प्रखंड सभाकक्ष में प्रभारी बीडीओ सह सीओ निशीथ नन्दन द्वारा आहूत बैठक में प्रखंड स्तर पर चल रहे विभिन्न योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आया है। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी उपेन्द्र सिंह ने की, जबकि अन्य पदाधिकारी व ग्रामीण विकास विभाग से आये सोशल ऑडिटर एवं प्रखण्ड कर्मियों ने भाग लिया। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग से आये सोशल ऑडिटरों द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट में प्रखंड स्तर से चल रहे विभिन्न योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितता एवं योजना में लुटखसोट उजागर हुआ है। सूत्रानुसार पटना से आये ग्रामीण विकास विभाग से ग्रामीण विकास विभाग के दस सदस्यीय सोशल अंकेक्षकों द्वारा मनरेगा, पेंशन, बिहार लोहिया शौचालय अभियान, प्रधानमंत्री आवास एवं जीविका द्वारा कराये गए कार्यों का जांच किया गया। जांच के दौरान बिहार स्वच्छ लोहिया शौचालय निर्माण में प्राचल के मुताबिक सोखता निर्माण करवाना था। एक भी सोखता निर्माण नहीं किया गया। कुछ पंचायत में जहां सोखता का निर्माण कार्य किया गया है, वहां प्राक्कलन का अनदेखी कर सरकारी राशि का बंदरबांट किया गया है। लोगों का शिकायत अधिकारी के पास पहुंच रहा है, परंतु कार्रवाई नहीं हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में विभाग के अनुसार आवास में लोगो और पुस्तिका का प्रावधन है, जिसका घोर अभाव पाया गया। लाभुकों को भुगतान के बाद भी आवास निर्माण नहीं किया जा सका है। लाभुकों के सर्टिफिकेट केस किया गया है। पेंशन योजना में गाइड लाइन का बड़े पैमाने पर अनदेखी कर प्रतीक्षा सूची का नजर अंदाज किया गया है। मनरेगा योजना में श्रमिकों के मास्टर रौल नही बन सका है। वहीं रोजगार गारंटी कार्ड के मुताबिक रोजगार नहीं दिये जाने सहित अन्य गड़बड़ी पाया गया। जीविका दीदियों को प्रखंड स्तर से भुगतान नहीं होने, प्रखंड से चल योजनाओं में कार्य नहीं देने सहित अन्य गड़बड़ी उजागर हुआ है। वहीं, इस बाबत सोशल ऑडिटर सत्येन्द्र सिंह का कहना है कि अगर जिलाधिकारी के स्तर से जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई, तो बड़े पैमाने पर अनियमितता उजागर हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: