जयनगर/मधुबनी, जिला प्रशासन का पुतला दहन जयनगर प्रखंड के बेला बांध चौक पर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार राज्य किसान सभा अंचल अध्यक्ष कॉमरेड उपेन्द्र यादव ने की बिहार राज्य किसान सभा अंचल कमिटी जयनगर की ओर से आयोजित कार्यक्रम को बिहार राज्य किसान सभा जिला अध्यक्ष कॉमरेड रामजी यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मधुबनी नगर निगम के चुनाव में 09 जून 2023 को सदर अनुमंडल पदाधिकारी मधुबनी द्वारा बेवजह लाठीचार्ज का उच्चस्तरीय जांच किया जाय। अनुमंडल पदाधिकारी मधुबनी को अबिलम्ब निलम्बित किया जाय। कॉमरेड मनोज कुमार यादव जिला सचिव सीपीआई (एम) पर दर्ज नगर थाना काण्ड संख्या- 222/23 वापस लो, जयनगर थाना काण्ड संख्या- 200/23, 243/23, 245/23 जांच कर दोषी पदाधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई किया जाय तथा जयनगर थाना काण्ड संख्या-71/21 में बचे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल के अन्दर बन्द करों। सीपीआई (एम) के सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने बताया कि जयनगर के अन्दर लगातार मोटरसाइकिल/साइकिल चोरी की घटना के साथ-साथ लगातार हत्या की घटना घट रही हैं। नाबालिक लड़की के अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या जैसी घटना आम बात हो गयी हैं। इस कार्यक्रम को शशिभूषण प्रसाद बि.प्रां.खे. मजदूर यूनियन के जिला सचिव,जागेश्वर चोरवाड़, सुकेन्द प्रसाद,पवन कुमार यादव, श्याम प्रसाद गुप्ता, कृष्ण देव यादव,राम औतार गोहिवार,रामचलितर ठाकुर, दया राम पाण्डव, उमाशंकर प्रसाद, के अलावे अन्य ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया तथा 30/6/23 को पूरे जिले के साथ-साथ जयनगर शहर में जिला प्रशासन का पुतला दहन किया जाएगा।
गुरुवार, 29 जून 2023
मधुबनी : सीपीआई(एम) ने जिला प्रशासन का किया पुतला दहन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें