- मोदी सरकार द्वारा देश में संविधान व लोकतंत्र की हत्या को बनाएगा प्रमुख मुद्दा
अगले दिन भाकपा-माले विधायक दल चार वर्षीय स्नातक कोर्स और नई शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ बिहार विधानसभा से प्रस्ताव लाने की मांग करेगा. इसके साथ-साथ नई शिक्षक नियमावली 2023 पर बिहार सरकार से शिक्षक संगठनों व अभ्यर्थियों के मद्देनजर उसमें सुधार करने की मांग उठाया जाएगा. माले विधायक दल ने यह भी कहा कि अभी भी राज्य में बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए दलितों-गरीबों को उजाड़ने की प्रक्रिया जारी है. सत्र के दौरान इस पर अविलंब रोक लगाने की मांग करते हुए कानून बनाने की मांग करेंगे. इसके साथ-साथ पेयजल की गहराती समस्या, बिजली बिल का बकाया, इंद्रपुरी जलाशय का तत्काल निर्माण, आशा कार्यकर्ताओं सहित सभी स्कीम वर्करों के लिए न्यूनतम मानदेय की व्यवस्था आदि की भी मांग उठाई जाएगी. माले विधायक दल नेता महबूब आलम ने कहा कि बिहार में भाजपा रूपी विपदा के खिलाफ महागठबंधन की ताकतें सड़क से लेकर सदन तक एकताबद्ध है. हम भाजपा की कोई दाल नहीं गलने देंगे, लेकिन महागठबंधन सरकार को जनसमस्याओं पर गंभीरता से विचार करते हुए उसपर कार्रवाई करनी चाहिए. इससे महागठबंधन को और ताकत मिलेगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें