- 15 जून को मंहगाई बेरोजगारी के खिलाफ में मधवापुर प्रखंड कार्यालय पर महागठबंधन के प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर भाग लेगी भाकपा-माले
- गांव गांव में भूमिहीनों का सर्वे एवं सरकारी जमीन को चिन्हित करने का काम करें, अंचल प्रशासन
मधवापुर /मधुबनी. 01 जून, मधवापुर प्रखंड के बैरबा गांव में भाकपा-माले के बैरबा पार्टी शाखा के पार्टी सदस्यों व जनता की बैठक आयोजित किया गया. बैरबा पार्टी शाखा सचिव सुकमारी देवी सदाय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि भाजपा की सरकार सबसे अधिक भ्रष्ट और देश बेचू सरकार सिद्ध हूई है.इसने एक एक कर देश की संपदा को अडानी अंबानी के हाथों बेचती जा रही है. मंहगाई बेरोजगारी से देश की जनता तबाह हैं. जबकि कारपोरेट पूंजीपतियो की संपत्ति में सौ गुना तक की बढ़ोतरी हुआ हैं.गरीबों के राशन एवं आवास योजना को मोदी सरकार बंद करने की साजिश कर रही है. इसके खिलाफ में 15 जून को सभी प्रखंड कार्यालय पर महागठबंधन की ओर से जन प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का अपील माले नेताओं ने किया। बैठक को बेनीपट्टी प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित, मधवापुर प्रखंड माले सचिव कामेश्वर राम बिहारी पंचायत माले सचिव लखींद्र सदाय, बलबा पंचायत माले सचिव ब्रह्मादेव राम,भोगी चौपाल , राम बक्ष सहनी ,बचनी राम ने संबोधित किया. जबकि सैकड़ो की संख्या में जनता ने भाग लिया। बैठक में भाजपा हटाओ - देश बचाओ जन अभियान को घर घर पहूंचाने, 15 जून को मधवापुर प्रखंड कार्यालय पर आयोजित प्रदर्शन मे भारी संख्या में भाग लेने ,गांव गांव में भूमिहीनों का सर्वे कराने एवं सरकारी जमीन चिन्हित करने का अभियान भी चलाने का निर्णय बैठक में लिया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें