जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में सघन दस्त नियंत्रण पखवाडा अभियान के तहत बच्चों को होने वाली विभिन्न रोगों एवं जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की द्वारा चलाई जा रही अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रत्येक घर घर जाकर ओआरएस का पैकेट एवं जिंक टेबलेट वितरण शुरू हो गया है। जयनगर अनुमंडल अस्पताल प्रभारी रोनित कुमार ने बताया कि आगामी 15 जून तक चलने वाले इस अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रखंड के हर घर में दस्त पीड़ित बच्चों की जानकारी मुहैया कराना एवं घर घर जाकर दस्त नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। भीषण गर्मी एवं मानसून के समय 5 वर्ष के नीचे बच्चे को डायरिया का खतरा बना रहता है, जिसका प्राथमिक उपचार ओआरएस का घोल एवं जिंक टैबलेट बहुत ही फायदेमंद होता है। खासकर जिस घर में बच्चे बीमार पाए जाएंगे, वहां दो पैकेट को ओआरस एवं 14 जिंक का टेबलेट देना अनिवार्य है। शिशु मृत्यु दर पोषण स्तर पर लाने के उद्देश्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अभियान चल रहा है। डायारियां से होने वाले मृत्यु का मुख्य कारण निर्जलाकारण एवं शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की कमी है। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक महेश कुमार ने बताया कि पूरे प्रखंड में आशा कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर घर घर जानकारी दी जा रही है। इस बीमारी का मुख्य कारण गंदगी एवं साफ सफाई है। स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जागरूकता अभियान में सफाई अभियान एवं सही ढंग से साबुन से दोनों हाथ मलकर धोने पर जोर दिया जा रहा है, जिससे सत प्रतिशत सघन दस्त नियंत्रण पखवाडा अभियान संपन्न हो सके।
शनिवार, 3 जून 2023
मधुबनी : आशा के द्वारा घर घर जाकर ओआरएस का पैकेट एवं जिंक टेबलेट वितरण कार्य शुरु
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें