मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से लगातार अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा लगातार मोटरसाइकिल सवारी के दौरान हेलमेट का उपयोग करने संबंधी कई जागरूकता कार्यक्रम किए जाते हैं। इसके वावजूद कई लोग लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाते हैं और यातायात के नियमों की अवहेलना करते हैं। जिसमें हेलमेट का उपयोग न करना, ट्रिपल लोडिंग करना, लापरवाही से टेढ़ा मेढा गाड़ी चलाना और गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना आदि शामिल है। उन्होंने ऐसी गतिविधि करने वालों के विरुद्ध कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना को रोकने के नजरिए से पैदल यात्रियों को भी जागरूकता दिखानी होगी। कई बार लोग बिना दाएं बाएं देखे पैदल सड़क पार करने की कोशिश करते हैं और उन्हें बचाने के चक्कर में सड़क दुर्घटना घटित हो जाती है। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को निःस्वार्थ भाव से अस्पताल पंहुचाने और अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के लिए गुड सेमिरीटन का सम्मान भी प्रदान किया गया। मौके पर संग्राम ग्राम के मो सदरे आलम और सोहपुर चिरकुटा, अररिया संग्राम के मो इस्लाम को प्रशस्ति पत्र देकर गुड सेमिरिटन का सम्मान दिया गया। जिलाधिकारी ने सम्मान प्रदान करने के बाद खुशी जताते हुए कहा कि जिले के आम लोगों में सहयोग की भावना है जिससे दुर्घटना होने पर पीड़ित को त्वरित सहायता मुहैया कराने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को पुलिस द्वारा परेशान नहीं किया जाता बल्कि प्रशासन द्वारा सहयोग के लिए आभार प्रकट क्या जाता है। ऐसे में वे अपेक्षा करते हैं कि आगे भी किसी सड़क दुर्घटना के घटित होने पर स्थानीय लोग फौरन मदद को आगे आएंगे। उक्त बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, शशि शेखरण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय, प्रभाकर तिवारी, मोटरयान निरीक्षक, सत्येंद्र नारायण मिश्रा, कैलाश भारद्वाज, जिला समन्वयक, स्कूल ट्रांसपोर्ट, उमाशंकर ठाकुर उर्फ मुन्ना ठाकुर, अध्यक्ष, जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
शनिवार, 17 जून 2023
मधुबनी : जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन समिति की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें