गया. बाल विकास परियोजना, गुरारू में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मिलेट कार्यशाला का उद्घाटन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, गया एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, गुरारू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. जिसमें सभी कर्मी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं पोषण ट्रैक्टर में बेहतर प्रदर्शन करने वाली सेविकाओं, महिला पर्यवेक्षिका ,डाटा ऑपरेटर एवं प्रखंड समन्वयक को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया एवं बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा की गई. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा पीएमएमवीवाई योजना में सरकार द्वारा किए गए परिवर्तन के बारे में बताया गया. साथ ही पोषण ट्रैकर ऐप पर सभी एंट्री शतप्रतिशत करने के लिए निर्देशित किया गया. राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना जिसका मुख्य उद्देश्य कन्या जन्म को प्रोत्साहित करना एवं उनके बेहतर विकास को प्रेरित करना है उसके लाभुकों को शत-प्रतिशत लाभ देने के लिए निर्देश दिया गया. वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया है, अतः मोटे अनाज के प्रयोग को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किए जाने के लिए भी उपस्थित समुदाय को प्रेरित किया गया.इस अवसर पर जिला समन्वयक सबा सुल्ताना भी मौजूद रही.
शुक्रवार, 9 जून 2023
गया : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मिलेट कार्यशाला का उद्घाटन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें