पटना, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान,प्रधान महासचिव नरेश महतो एवं मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने संयुक्त वक्तव्य जारी करते हुए कहा की मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार सहित देश में विपक्षी एकता बनाने का कितना भी प्रयास कर ले किंतु बिहार में महागठबंधन को जनता लोकसभा की सभी सीटों पर शून्य पर क्लीन बोल्ड करने का काम करेगी। मोर्चा नेताओं ने कहा कि देश की जनता लोकप्रिय प्रधानमंत्री व जनप्रिय राजनेता श्री नरेंद्र मोदी जी के विकासशील कार्यों से काफी प्रभावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लोक कल्याणकारी कार्यो एवं आम जनों के विकास के प्रति उनकी दूरदर्शी सोच से राष्ट्र आज प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है किंतु भ्रष्टाचार परिवारवाद वंशवाद के दलदल में डूबे हुए विकास विरोधी दलों को न तो राष्ट्र के विकास की चिंता है और ना ही आम जनों के विकस की। ऐसे विकास विरोधी दलो को बिहार की जनता मजबूती के साथ सबक सिखाने का काम करेगी । मोर्चा नेताओं ने कहा की मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का अवसरवादी चेहरा बिहार के जनता के समक्ष बेनकाब हो चुका है उन्हें अब बिहार के विकास से कोई लेना देना नहीं है जिस दल ने बिहार को पिछड़ापन व अराजकता की दलदल में धकेलने का काम किया उसी दल के साथ आज नीतीश कुमार गठबंधन कर सत्ता का संचालन करने का काम कर रहे है । बिहार की जनता राजद जदयू कांग्रेस के बेमेल गठबंधन को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी । बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के अगुवाई में एनडीए गठबंधन विजय प्राप्त करेगी। नीतीश कुमार जी की विपक्षी एकता का बिहार में कहीं कोई असर नहीं है। बिहार की जनता खासकर बिहार का पिछड़ा,अति पिछड़ा व दलित वर्ग एक बार फिर से जनप्रिय नेता व यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करने का संकल्प ले चुकी है बिहार में महागठबंधन का दाल अब गलने वाला नहीं है।
शनिवार, 10 जून 2023
Home
बिहार
बिहार : लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर महागठबंधन को क्लीन बोल्ड करेगी जनता : मोर्चा
बिहार : लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर महागठबंधन को क्लीन बोल्ड करेगी जनता : मोर्चा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें