मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर जिले वासियों के नाम अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई गर्मी जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों में से एक है। हम पेड़ों के महत्व को जितना बताएं उतना कम है। वृक्षारोपण से जहां पर्यावरण शुद्ध रहता है वहीं, इससे ग्लोबल वार्मिंग की चुनौतियां का सामना करने से मदद मिलती है। उन्होंने समस्त जिले वासियों को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने की अपील की और वृक्षारोपण के साथ-साथ जल संरक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो लोग भी सक्षम हैं, वे अपने घरों की छत पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगवाएं। ताकि, छतों के ऊपर गिरने वाला वर्षा जल सीधा जमीन में जाए, जिससे भूगर्भीय जल स्तर को वर्षा जल के माध्यम से चार्ज किया जा सके। उन्होंने चापाकल के पास जल को सीधा जमीन में भेजने के लिए सोखता के निर्माण को भी एक ठोस पहल बताया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान में पर्यावरण संरक्षण के कुल 11 अवयवों को शामिल किया गया है। जिन्हें प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन मधुबनी सदैव तत्पर है। अपने संबोधन में उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग अधिक से अधिक वृक्ष लगाएंगे और जल संरक्षण की दिशा में समुचित कदम उठाएंगे।
सोमवार, 5 जून 2023
मधुबनी : विश्व पर्यावरण दिवस पर डीएम ने किया वृक्षारोपण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें