बिहार : कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान को देश का सर्वश्रेष्ठ विधायक सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 जून 2023

बिहार : कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान को देश का सर्वश्रेष्ठ विधायक सम्मान

  • कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान को देश के सर्वश्रेष्ठ विधायक सम्मान प्राप्त, कांग्रेस अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई

Shakil-ahmad-khan-best-mla
पटना. बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान को देश के सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में सम्मानित किया गया. यह सम्मान  मुम्बई में आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में उन्हें दिया गया.जिसमें देश के सर्वश्रेष्ठ 75 विधायकों को सम्मानित किया गया.क्षेत्रीय विकास कार्य में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया साथ ही  प्रगतिशील कार्यों के लिए सदन में सबसे ज्यादा आवाज बुलंद करने वाले श्रेणी में भी उन्हें सम्मानित किया गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ.अखिलेश प्रसाद सिंह ने डॉ शकील अहमद खान को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अभूतपूर्व सम्मान है जो उनकी मेहनत और लगन की बदौलत उन्हें हासिल हुआ है. डॉ. सिंह ने कहा कि सम्मान ये साबित करता है कि डॉ. शकील अहमद खान के दिल में  जो क्षेत्र के प्रति चिंता और जनता के लिए दर्द है वह दुनिया के लिए अनदेखी नहीं. डॉ. शकील अहमद खान को बधाई देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व   पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा,  पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, अवधेश कुमार सिंह, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र, डॉ समीर कुमार सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, विधायक आनंद शंकर, पूर्व विधायक डॉ अशोक कुमार, नरेन्द्र कुमार, बंटी चौधरी, निर्मल वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, ब्रजेश प्रसाद मूनन, आनंद माधव, असित नाथ तिवारी, लाल बाबू लाल, प्रो. रामायण प्रसाद यादव, कपिल देव प्रसाद यादव एवं दर्जनों अन्य नेता शामिल थे.

कोई टिप्पणी नहीं: