नई दिल्ली। मोती नगर विधानसभा से भाजपा विधायक रहे श्री सुभाष सचदेवा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के चारों पूर्व निगम पार्षदों सर्वश्री विपिन मल्होत्रा,राजकुमार लाम्बा,श्रीमती वीना वीरमानी,सुश्री सुनीता मिश्रा के साथ मोदी सरकार की सफलता के 9 वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए प्रेस वार्ता का आयोजन अपने निवास स्थान डी- 42 मानसरोवर गार्डन में किया। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुभाष सचदेवा ने बताया कि देश में पिछले नौ साल में लगभग 50,000 किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण हुआ है। आंकड़ों के अनुसार, 2014 -15 में प्रतिदिन 12.1 किलोमीटर सड़क निर्माण से 2021-22 में देश में सड़क निर्माण की रफ्तार बढ़कर 28.6 किलोमीटर प्रतिदिन हो गई है। सड़क और राजमार्ग की किसी देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सड़क परिवहन न केवल आर्थिक विकास बल्कि सामाजिक विकास, रक्षा क्षेत्रों के साथ-साथ जीवन की बुनियादी चीजों तक पहुंच का आधार है। आज आप देख रहे हैं कि भारत दुनिया में सर्वाधिक तेजी से बढ़ती हुई बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया। आज हमको गौरव की अनुभूति हो रही है कि श्री नरेंद्र मोदी के रूप में हमको कर्मयोगी प्रधानमंत्री मिला है। आज भारत विश्व के शक्तिशाली देशों में गिना जा रहा है। रक्षा क्षेत्र में आज हथियारों के निर्यातक देश बन गए हैं। सुभाष सचदेवा ने कहा कि जहाँ झुग्गी वहीँ मकान देने का वादा मोदी सरकार ने किया था देश में साढ़े तीन करोड़ आवास बनाकर जनता को समर्पित कर दिए है और दिल्ली में अशोक विहार, कालकाजी, नरेला, कटपुतली कालोनी में आवास झुग्गी के बदले बनाकर तैयार हैं जिसमें से एक अलाटमैंट हो चुकी है बाकि का सर्वे का काम अभी जारी है। हमने अपनी विधानसभा मोती नगर के क्लस्टर में सर्वे शुरू करा दिया है जल्द ही इनको भी पक्के मकान देने का काम हम करेंगे। सुभाष सचदेवा ने कहा कि ऐसे कर्मयोगी और यशस्वी पीएम हमको मिले हैं जिन्होंने हमारी संस्कृति को भी विदेशी धरती पर जीवित रखा और दुनिया को बताया कि रोज़े सबको पता है माता के व्रत नौ दिनों तक केवल नीबू पानी पीकर करते हैं। इसलिए उनकी टेबल पर मांस नहीं परोसा जायेगा और उनकी इस बात का पालन अमेरिका में हुआ यह कितनी बड़ी बात है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआत प्रधानमंत्री ने की थी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से पूरे जीवन-काल में शिशु लिंगानुपात में कमी को रोकने में मदद मिलती है और महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों का समाधान हुआ है। इस मौके पर करोल बाग जिला भाजपा के मुख्य प्रवक्ता संजय मल्होत्रा,प्रवक्ता राज कपूर,प्रवक्ता उमाकांत मिश्रा,प्रवक्ता मनोज स्वामी भी उपस्थित रहे।
सोमवार, 19 जून 2023
मोती नगर में जल्द मिलेगा जहां झुग्गी,वहीं मकान के अंतर्गत अलॉटमेंट : सुभाष सचदेवा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें